आगरा26जून*थाना के गेट से बाइक चोरी, सीसीटीवी में देखने के बाद भी पुलिस ने मानने से किया इनकार
आगरा। थाना न्यू आगरा के सामने बाइक चोरी। स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम के सीसीटीवी में दिखने के बाद भी पुलिस ने मानने से किया इनकार।
दरअसल, मलपुरा के गांव भांडई निवासी सलीम खान के पिता भगवान टॉकीज स्थित जय हॉस्पिटल में एंबुलेंस चालक हैं। सलीम ने बताया कि दो दिन पहले उनका एक्सीडेंट हो गया। वह अस्पताल में भर्ती हैं। शनिवार शाम को वह रिपोर्ट लिखाने थाना न्यू आगरा आया।
थाने के गेट पर बाइक खड़ी करके वह अंदर चला गया। उसने बताया कि तब थाने में इंस्पेक्टर नहीं थे। सिपाहियों ने उसे बाद में आने के लिए बोला। इसके बाद वह थाने से निकलकर अपने पिता को जूस देने अस्पताल चला गया। जब लौटकर आया तो बाइक थाने के सामने नहीं थी। उसने इधर—उधर देखा लेकिन बाइक नहीं दिखाई दी। जब सिपाहियों से कही तो उन्होंने भी उसे टहला दिया। कहा, वह कहीं और खड़ी गया होगा।
सलीम ने बताया कि उसने बाइक चोरी की तहरीर दी। लेकिन किसी ने नहीं सुनी। फिर उसने 112 नंबर पर कॉल किया। फिर स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मी ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए। इसमें साफ दिख रहा था कि बाइक थाने के गेट पर खड़ी है। एक युवक थाने के अंदर जाता है। कुछ देर बाद निकलता है और बाइक चोरी कर ले जाता है।
सलीम का आरोप है कि इसके बावजूद पुलिस ने घटनास्थल बदल दिया। पुलिस ने थाने के बराबर से बाइक चोरी होना उससे लिखवा लिया।
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया