November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़26जून*यूपी न्यूज़ से अलीगढ़ की शाम 5 बजे तक की खास खबरें

अलीगढ़26जून*यूपी न्यूज़ से अलीगढ़ की शाम 5 बजे तक की खास खबरें

अलीगढ़26जून*यूपी न्यूज़ से अलीगढ़ की शाम 5 बजे तक की खास खबरें

✒️ *प्रधानमंत्री मोदी ने किया आपातकाल को याद, ‘मन की बात’ में कहा- ‘लोकतंत्र को हुआ था कुचलने का प्रयास*’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के माध्मय से देश को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने आपातकाल पर बात की। प्रधानमंत्री ने कहा, आपातकाल के दौरान भारत के लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया गया था। देश की अदालतें, हर संवैधानिक संस्था, प्रेस, सब पर नियंत्रण लगा दिया गया था। सेंसरशिप की ये हालत थी कि बिना स्वीकृति कुछ भी छापा तक नहीं जा सकता था। इसके बावजूद भारत के लोगों ने लोकतांत्रिक तरीके से ही आपातकाल को हटाकर वापस लोकतंत्र की स्थापना की। तानाशाही की मानसिकता को, तानाशाही की वृति-प्रवृत्ति को लोकतांत्रिक तरीके से पराजित करने का ऐसा उदाहरण पूरी दुनिया में मिलना मुश्किल है,प्रधानमंत्री ने कहा, इमरजेंसी के दौरान लोगों के संघर्षों का गवाह रहने का सौभाग्य मुझे भी मिला। आज जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो हमें आपातकाल के भयानक दौर को भूलना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, लोगों के जीवन का अधिकार छीना गया था। इसके बावजूद लोगों ने लोकतंत्र में विश्वास को नहीं खोया।

✒️ *हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण ढहा कर रास्ता खुलवाया*
हाईकोर्ट के आदेश पर नगर निगम ने पुलिस फोर्स के साथ कोतवाली क्षेत्र के ऊपर कोट पर अतिक्रमण ढहा कर रास्ता खुलवाया। नगर निगम की टीम का अतिक्रमण करने वालों ने जमकर विरोध किया। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में जेसीबी से अतिक्रमण ध्वस्त कर सार्वजनिक रास्ता बहाल कराया गया,कोतवाली क्षेत्र के निवासी मो. महमूद आदिल ने हाईकोर्ट में अवैध अस्थाई अतिक्रमण व सार्वजनिक रास्ता बंद किए जाने को लेकर 2022 में याचिका दाखिल की थी। इसमें हाईकोर्ट ने सुनवाई की और अवैध अतिक्रमण हटाकर रास्ता खोलने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया था। 26 अप्रैल 2022 को आदेश हाईकोर्ट ने दिया था। नगर निगम ने 25 जून 2022 को अवैध अस्थाई अतिक्रमण खाली कराने व रास्ता खुलवाने की तारीख तय की थी। नगर निगम की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ जामा मस्जिद के पास अवैध अस्थाई अतिक्रमण को हटवाते हुए सार्वजनिक रास्ता खुलवा दिया। इससे पहले नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी किया था, लेकिन किसी ने नोटिस नहीं लिया था। इसका जवाब भी नहीं दिया था। छह अवैध अतिक्रमण चिन्हित किए गए थे, जिसको जेसीबी ने ढहा दिया। दुकानदारों ने इसका भारी विरोध किया। नगर निगम की टीम से नोकझोंक की। लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में नगर निगम का जेसीबी अतिक्रमण ढहाता रहा। छह अस्थाई अतिक्रमण ढहाकर रास्ता खुलवाया। रास्ता बंद होने से लोगो की आवाजाही प्रभावित थी। नगर निगम ने चेतावनी दी है कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया तो मुकदमा कायम कराया जाएगा। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध अतिक्रमण ध्वस्त कराया गया और रास्ता खाली कराया गया।

✒️ *इन्कम टैक्स भरने वाले भी ले रहे थे किसान सम्मान निधि, अब होगी वसूली*
उत्तर प्रदेश के ऐसे किसानों से किसान सम्मान निधि का पैसा वसूल किया जाएगा जो आयकर भरते हैं। लोभ ने प्रदेश के 2 लाख 35 हजार किसानों को ‘दागी’ बना दिया। आमदनी इतनी कि इन्कम टैक्स देना पड़ रहा है। मगर मुफ्त के सरकारी छह हजार रुपये सालाना मिल रहे हैं तो छोड़े क्यों जाएं। इसी लोभ ने प्रदेश के 2 लाख 35 हजार किसानों को ‘दागी’ बना दिया। वित्तीय वर्ष 2017-18 और 2018-19 के आयकर रिटर्न खंगाले गए तो उत्तर प्रदेश से अब तक कुल 2 लाख 35 हजार किसान ऐसे मिले जिन्होंने इन्कम टैक्स अदा किया और किसान सम्मान निधि भी हासिल की। ऐसा तब किया गया जबकि किसान सम्मान निधि के नियम व शर्तों में यह स्पष्ट किया गया है कि किसान सम्मान निधि उसी किसान को मिलेगी जो भारत का नागरिक होगा, जिसकी खेती होगी और जो आयकरदाता नहीं होगा। अब इन सभी को किसान सम्मान निधि योजना में अपात्र मानते हुए इनसे निधि की अब तक प्राप्त की गई सारी राशि वसूली जा रही है। इन्हें नोटिस जारी किए गए हैं।प्रदेश के कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक लाख सात हजार ऐसे लाभार्थी किसान भी किसान सम्मान निधि पाने के अपात्र माने गए जो मौके पर हुई जांच में आधार, ई-मेल व मोबाइल फोन नम्बर गलत पाए जाने पर इस योजना की पात्रता के योग्य नहीं मिले। इस योजना के लाभार्थी रहे 77 हजार किसानों का अब तक देहांत हो चुका है और उनके आश्रितों ने इस योजना का लाभ पाने व अन्य वजहों के लिए अपनी वरासत अभी तक दर्ज नहीं करवाई है।

✒️ *75 हजार की सेमेस्टर परीक्षा अब अलीगढ़ के हवाले*
डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रहे 75 हजार छात्र अब विवि से बाहर हो गए हैं। नयी शिक्षा नीति के तहत 75 हजार छात्रों की परीक्षा अब अलीगढ़ के राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के जिम्मे होगी। इन छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरवाने का कार्य भी अलीगढ़ विश्वविद्यालय करेगा।विवि ने सत्र 2021-22 में नयी शिक्षा नीति को लागू किया। नयी शिक्षा नीति के तहत बीए, बीएससी और बीकॉम के प्रवेश हुए। पहले सेमेस्टर में 1.74 लाख से अधिक छात्रों के प्रवेश हुए। इसमें आगरा और अलीगढ़ मंडल कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्र शामिल थे। विवि ने इन छात्रों के पहले सेमेस्टर की परीक्षा करायी और दूसरे सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू करा दी। अब इसमें से अलीगढ़ मंडल के छात्र विवि से बाहर हो गए हैं। अलीगढ़ मंडल के चार जनपदों के कॉलेजों से दूसरे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे छात्रों की परीक्षा अब राजा महेन्द्र प्रताप सिंह अलीगढ़ विश्वविद्यालय कराएगा। विवि ने पहले सेमेस्टर की परीक्षा और परिणाम के साथ 75 हजार से अधिक छात्रों का डेटा अलीगढ़ विवि को ट्रांसफर कर दिया है।डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय अब 99 हजार से अधिक छात्रों की परीक्षा कराएगा। विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव के अनुसार आगरा मंडल के 99 हजार से अधिक छात्रों की परीक्षा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दूसरे सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया को 15 जुलाई के बाद शुरू कर दिया जाएगा।सत्र 2021-22 के स्नातक प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने लिए। इसके साथ पढ़ाई और परीक्षा भी आगरा विश्वविद्यालय के द्वारा करायी गयी। पिछले दिनों विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया। इंटरनेट पर उपलब्ध माक्र्सशीट में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का रिकार्ड है

✒️ *सरकार ने मार्च 2026 तक बढ़ायी जीएसटी क्षतिपूर्ति सेस की समय सीमा*
सरकार ने जीएसटी क्षतिपूर्ति सेस को मार्च 2026 तक बढ़ाने का फैसला लिया है। GST सेस की वसूली को 30 जून को समाप्त किया जाना था, पर सरकार ने पिछले 2 सालों में राजस्व संग्रह में आई कमी को देखते हुए और 2 फाइनेंशियल इयर में राज्यों को दिए गए मुआवजे के उधार और बकाया के भुगतान के लिए इसे 4 साल तक और आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक यह सूचना केन्द्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से जारी की गयी है।आपको बता दें कि जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर महंगी वस्तुओं और गैरजरूरी सामान पर लगाया जाता है अब इस उपकर को मार्च 2026 चार्ज किया जाएगा। इस उपकर को वसूलने के पीछे सरकार का मकसद राजस्व में हुए नुकसान की भरपाई करना है ताकि 2020-21, 2021-22 के दौरान लिए गए कर्जों का भुगतान सुनिश्चित किया जा सके।

✒️ *ई-मेल के मामले में अलीगढ़ यूपी में 39वें स्थान पर*
उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग अलीगढ़ ई-मेल के मामले में 39वें स्थान पर है, जबकि वेब पेज, वेबसाइट व मैपिंग में भी हाथरस सहित कई जिलों से पीछे है। जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग के 94 सहायता प्राप्त, 35 राजकीय माध्यमिक व 624 वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय हैं।इन विद्यालयों को शासन से वेब पेज, वेबसाइट, मैपिंग व विद्यार्थियों के ई-मेल आईडी पोर्टल पर अपलोड करने के आदेश हैं, लेकिन इसमें बार-बार डीआईओएस के पत्राचार के बाद भी विद्यालय स्तर से सुस्ती बरती जा रही है। वेबसाइट के मामले में हाथरस यूपी में पहले स्थान पर रहा है, जबकि अलीगढ़ 23वें स्थान पर है। 780 विद्यालयों में से 677 विद्यालयों की वेबसाइट बन चुकी हैं।86.79 फीसदी विद्यालयों का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। इसी तरह वेब पेज में जिला यूपी में 33वें स्थान पर है। 780 में 578 विद्यालयों में वेब पेज बन चुके हैं, जो 88.38 फीसदी है। मैपिंग में भी जिले की कोई खास उपलब्धि नहीं है। प्रदेश में 29वें स्थान पर है।653 में से 518 विद्यालयों की मैपिंग डीआईओएस की तरफ से स्वीकृति मिल चुकी है, जो 79.33 फीसदी है। ई-मेल के मामले में स्थिति और खराब है। कुल 2,33,906 में से 2,11,810 विद्यार्थियों के ई-मेल आईडी पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके हैं, जो 90.55 फीसदी है,डॉ. धर्मेंद्र शर्मा, डीआईओएस ने बताया कि विद्यालयों को कई बार लिखित और मौखिक आदेश दिए जा चुके हैं। इसके बाद भी वह मैपिंग, वेब पेज, ई-मेल व वेबसाइट के मामले में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं, जो उचित नहीं है। जल्द ही पोर्टल पर संबंधित जानकारी अपलोड कर दी जाए,अन्यथा संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्यों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

✒️ *मॉनसून का इंतजार कर रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश वालों के लिए खुशखबरी, सोमवार को ठंडी हवाओं के साथ आएगी मौसम की पहली फुहार*
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चिलचिलाती धूप के साथ ही उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे। रविवार को भी गर्मी के तेवर तल्ख रहने की संभावना है, लेकिन, सोमवार से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। बंगाल की खाड़ी पर मानसूनी बादलों ने डेरा जमा लिया है और इसका असर मुरादाबाद के मौसम पर चौबीस घंटे में दिखाई देना शुरू हो जाएगा।मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि रविवार शाम के बाद पुरवा हवा के साथ आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को मानसून की पहली फुहार पड़ने की संभावना है। मुरादाबाद में सोमवार से बुधवार के बीच पहले दौर की मानसूनी बारिश हो सकती है।मौसम विभाग ने शुरुआत में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जाहिर की है, लेकिन, दीर्घकालीन पूर्वानुमान के मुताबिक दो जुलाई के बाद भारी वर्षा का दौर शुरू हो सकता है। मानसून की दस्तक से पहले रविवार को मुरादाबाद के मौसम पर गर्म हवा यानि लू का असर बढ़ सकता है इसके साथ ही उमस भी बढ़ेगी। रात का न्यूनतम तापमान बढ़ेगा।

✒️ *एडीएम वित्त एवं राजस्व का स्थानांतरण*
अलीगढ़ में तैनात एडीएम वित्त एंव राजस्व विधान जायसवाल का शासन ने स्थानांतरण कर दिया है। उनको शासन में परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। एडीएम वित्त एवं राजस्व विधान जायसवाल अलीगढ़ में तीन साल से अधिक समय से तैनात थे। राजस्व के मामलों में उन्होंने बेहतर कार्य किया

✒️ *अलीगढ़ के 37 होटलों में हुआ फायर सेफ्टी आडिट, 28 में मिली खामियां, सात दिनों का दिया अल्‍टीमेटम*
अग्निशमन विभाग की ओर से जिलेभर के 37 होटलों में फायर सेफ्टी आडिट किया गया। इस दौरान 28 होटलों में खामियां मिली हैं। कहीं फायर सिस्टम कार्यशील नहीं मिला तो कहीं मेंटीनेंस ठीक नहीं था। ऐसे में खामियों को सही कराने के लिए सात दिन का समय दिया गया है,डीजी फायर सर्विसर्वि के आदेश पर स्कीम-5 के तहत एसएसपी के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत मुख्य अग्निशमन अधिकारी विवेक कुमार शर्मा के नेतृत्तृव में अग्निशमन अधिकारी बन्नादेवी, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी तालानगरी, गभाना, अतरौली, खैर व इगलास की ओर से होटलों में फायर सेफ्टी आडिट किया गया। कई होटलों में अग्निशमन पद्धति के प्रचालन के लिए प्रशिक्षित स्टाफ, प्रशिक्षण, मेंटीनेंस रिकार्ड सही नहीं पाए गए। अग्निशमन उपकरण अकार्यशील पाए गए, जिन्हें सही कराने के लिए भवन स्वामी व प्रबंधक को सात दिन का समय दिया गया है। सीएफओ ने बताया कि माल व मल्टीप्लेक्स में उपस्थित स्टाफ को अग्नि से बचाव व अग्नि सुरसु क्षा संबंधी उपायों के बारे में विस्तृतृ जानकारी व किसी भी आकस्मिक स्थिति आने पर सुरक्षित पलायन करने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई है। स्टाफ को माक ड्रिल भी कराई गई शहर के होटल पाम ट्री, अनुकंपा, आभा रीजेंसी, ग्रांड एवेन्यू, यू बनवारी पैलेस, चरन, क्लासिक, गैलेक्सी, गुलमर्ग, कुनाल, महाजन पैलेस, मेलरोज इन, माइ ड्रीम, न्यू आनंद, पदम रेजीडेंसी, राज पैलेस, राज, रायल क्लासिक, आरआर इन, साहिब पैलेस, श्रद्धा, वायसराय, विकास बार एंड रेस्टोरेंट, क्लासी इन, आरचिड ब्लू,लू स्टोनवुड, गोमती गार्डन, होटल रूबी, यूपी यू 81, फैमिली होटल, न्यू बसेरा फैमिली ढाबा, फूड वैलवै होटल एंड रेस्टोरेेंट, सनराइज होटल, चोटी वाला ढाबा, नटराज फैमिली ढाबा, ओम सोना ढाबा, बादशाह ढाबा, शिव शक्ति ढाबा में आडिट व माकड्रिल किया गया।

✒️ *अब नंबर सेव किए बिना वॉट्सऐप पर भेजें मैसेज; सीख लीजिए ये धांसू ट्रिक*
वॉट्सऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर मैसेजिंग ऐप के रूप में लगभग डिफॉल्ट ऑप्शन बन गया है। मैसेजिंग ऐप पर अरबों यूजर्स के साथ, कई ऐसे उदाहरण होंगे जहां आप कॉन्टैक्ट सेव किए बिना मैसेज भेजना चाहेंगे। अब तक, वॉट्सऐप आपको केवल किसी ऐसे व्यक्ति को टेक्स्ट भेजने की सुविधा देता है जो पहले से ही आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में जोड़ा है।नए कॉन्टैक्ट को वॉट्सऐप मैसेज भेजने का स्टैंडर्ड तरीका यह है कि आपको पहले नंबर को सेव करना होगा और फिर वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट लिस्ट में कॉन्टैक्ट को ढूंढना होगा। हालांकि, ऐसे तरीके भी हैं, जहां आप किसी बिना सेव किए कॉन्टैक्ट को सीधे मैसेज भेजने के लिए इन दोनों स्टेप्क को स्किप कर सकते हैं।अब, कई थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन हैं जो आपको नंबर सेव किए बिना किसी नए कॉन्टैक्ट को मैसेज भेजने देंगे। हालांकि, हम थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड करने के खिलाफ दृढ़ता से सलाह देंगे क्योंकि वे न केवल दोषपूर्ण हो सकते हैं, बल्कि आपके पर्सनल डेटा को भी जोखिम में डाल सकते हैं।नए नंबरों पर टेक्स्ट भेजने की इस प्रोसेस की एक लिमिटेशन है। आपको इसके लिए एक PC या किसी तरह से वॉट्सऐप के वेब वर्जन तक पहुंच की आवश्यकता होगी।

✒️ *12वींके बाद अब कालेज में मिशन एडमिशन: आरएमपीएसयू की इन शाखाओं में मिल रहे प्रवेश फार*
यूपी बोर्ड ने 12वींकी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इसके साथ ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई की चिंता होने लगी है। कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) यू से संबद्ध शहर के तीनों प्रमुख महाविद्यालयों डीएस कालेज, एसवी कालेज और टीकाराम कालेज में नए शिक्षा सत्र के लिए स्नातक कोर्स में रेगुलर और सेल्फ फाइनेंस प्रवेश के लिए फार्म दिए जा रहे है।इसके अलावा निजी कॉलेज में भी नए शिक्षा सत्र के लिए स्नातक कोर्स में रेगुलर के लिए फार्म दिए जा रहे है

✒️ *बन्नादेवी क्षेत्र में कोचिंग गई छात्रा लापता पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज*
थाना अकराबाद क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उनकी ससुराल थाना बन्नादेवी क्षेत्र के एक मोहल्ले में है। उनकी बेटी नौवीं कक्षा की छात्रा है और बन्नादेवी क्षेत्र में कोचिंग करती है। गुरुवार की दोपहर छात्रा कोचिंग जाने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन लौटकर घर वापस नहीं आई। परिजनों ने आनन-फानन में कोचिंग सेंटर की संचालिका से संपर्क किया तो पता चला कि परीक्षा के चलते एक माह से छुट्टी चल रही हैं परिजन किशोरी की तलाश में जुट गए लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका इसके बाद किशोरी के पिता ने एटा निवासी एक युवक पर शक करते हुए थाना बन्नादेवी में नामजद तहरीर दे दी है। उन्होंने बताया कि एटा निवासी युवक किशोरी को फोन करके परेशान करता था। इंस्पेक्टर रामकुंवर सिंह ने बताया कि किशोरी के परिजनों की तहरीर पर नामजद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है किशोरी और युवक की तलाश की जा रही है।

✒️ *देहली गेट क्षेत्र में युवती के फोन पर अश्लील मैसेज करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
थाना देहली गेट क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि एक युवक उसे अश्लील मैसेज करता है और लगातार फोन करके परेशान कर रहा है, पुलिस ने युवती की तहरीर पर नामजद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती ने तहरीर देते हुए बताया कि आरोपी युवक को कहीं से उसका मोबाइल नंबर मिल गया इसके बाद उसने फोन करके और मैसेज भेज कर परेशान करना शुरू कर दिया जब आरोपी के फोन को नजरअंदाज करना शुरू किया तो उसने अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर दिया आरोपी पिछले कई महीनों से परेशान कर रहा है और जान से मारने की धमकी देता है इतना ही नहीं झूठे मुकदमे में फंसाने की बात करता है। पूरे मामले पर सीओ प्रथम अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

✒️ *टप्पल क्षेत्र में तीन दिन से गायब व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला शव*
थाना टप्पल क्षेत्र के गांव पीपली निवासी राम कुमार (45 वर्षीय) पुत्र महाराज सिंह तीन दिन पूर्व घर से निकला था उसके बाद वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों से तलाश करने में जुट गए लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका रविवार की सुबह गांव के पास जंगल में चारा लेने गए ग्रामीणों को रामकुमार मृत अवस्था में खेत में पड़ा हुआ दिखाई दिया यह देख किसानों ने शोर मचा दिया और काफी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए सूचना मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जानकारी के अनुसार मृतक ने शराब का अधिक सेवन कर लिया जिसकी वजह से उसकी मौत होना प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है मृतक अपने पीछे 3 बच्चे और पत्नी रोते बिलखते छोड़ गया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।