January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया26जून*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

औरैया26जून*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[6/26, 17:46] Cs Agnihotri: औरैया ।जनपदमें वृक्षारोपण बजट को ठिकाने लगाने में जुटा वन विभाग।*
*कागजों में वृक्षारोपण कराने की वन विभागद्बारा पेश वन्दीकर की तैयारी।वृक्षारोपण के लिए बनी नालियो,गड्ढों में लाखों का बंदरबाट।वृक्षारोपण मिशन की धज्जियां उड़ा रहा वन विभाग।*
[6/26, 17:46] Cs Agnihotri: *ब्रेकिंग न्यूज औरैया*

*जनपद में पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे बाइक सवार लुटेरे*

*बाइक सवारों को पता बताना महिला को पड़ा भारी*

*बाइक सवार लुटेरो ने महिला के गले में पड़ी सोने की चैन व बाला लेकर हुए फरार*

*महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस से की शिकायत*

*एरवाकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम उमरेडी का मामला*
[6/26, 17:47] Ram Prakash Sharma: *दबंगो ने रात के अंधेरे में 3 विद्युत पोल तोड़े 24 घंटे से बिजली आपूर्ति पड़ी ठप*

*विद्युत अभाव में भीषण गर्मी में उपभोक्ता हुए हलकान अधिकारी अनजान*

*बिधूना,औरैया।* विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार की विद्युत लाइन के 3 पोल दवंगो ने रात के अंधेरे मेंं ध्वस्त करा दिए जिससे पिछले लगभग 24 घंटे से विद्युत उपकेंद्र से जुड़े बहादुरपुर फीडर व पूर्वा रामदास फीडर से संबंधित गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी हुई है जिससे भीषण गर्मी में सैकड़ा गांवों के उपभोक्ता बुरी तरह से हलकान हो रहे हैं। बिधूना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार से जुड़े बहादुरपुर फीडर व पुर्वा रामदास फीडर से संबंधित ग्रामीण क्षेत्र के लगभग एक सैकड़ा गांवों के उपभोक्ताओं की बिजली संकट से जूझना अब उनकी नियत सी बन चुकी है। यूं तो वैसे भी इस विद्युत उपकेंद्र के अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी के चलते रात्रिकालीन अघोषित बिजली कटौती लंबे अर्से से जारी है वहीं दूसरी ओर पता चला है कि बिधूना दिबियापुर रोड पर सरैया भिखरा गांव के समीप विद्युत लाइन के 3 पोल प्रभावशाली दबंगों द्वारा रात के अंधेरे तोड कर ध्वस्त कर दिए गए जिससे पिछले लगभग 24 घंटे में उक्त विद्युत उपकेंद्र से संबंधित गांवों की बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है जिससे इस भीषण गर्मी में उपभोक्ता बुरी तरह से हलकान हो रहे हैं। बताया गया है कि कुछ प्रभावशाली दबंगों को उनके प्रतिष्ठानों से लाइन निकले होने के कारण दिक्कतें हो रही थी जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया है हालांकि इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारी कोई भी सही जवाब देने से बच रहे हैं। शिकायतों के बावजूद विद्युत आपूर्ति बहाल न किए जाने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने जल्द समस्या का निराकरण न किए जाने पर इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू करने की भी चेतावनी दी है। संबंधित उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता द्वारा उपभोक्ताओं के फोन भी नहीं उठाए जा रहे हैं वही इसके चलते फिलहाल बिजली आपूर्ति बहाल होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं वहीं जिलाधिकारी से शिकायत के बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगी है।