पंजाब 25 जून *
टॉवर से चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
एक आरोपी बल्लुआना स्कूल में प्रिंसीपल का बेटा व दूसरा खिलाड़ी
अबोहर, 24 जून (शर्मा): थाना सदर के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, एएसआई हरजिंद्र सिंह ने टॉवर से सामान चोरी करने के आरोपी मनी सिंह उर्फ मन्नी पुत्र लखविंद्र सिंह वासी गली नं.4, भगत सिंह नगर निकट शमशान घाट मलोट, रमनदीप सिंह उर्फ रमना वार्ड नं. 15, दीप सिंह नगर मलोट, रणजीत सिंह उर्फ राणा पुत्र अवतार सिंह वासी सरावां बोदला, अमनिंद्र सिंह पुत्र बाबू सिंह वासी सरावां बोदला को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि गांव बल्लुआना स्कूल में प्रिंसीपल का बेटा बताया जा रहा है। जबकि दूसरा युवक खिलाड़ी है।
जानकारी अनुसार थाना सदर के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, एएसआई हरजिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त गांव कुंडल की तरफ जा रहे थे कि एक गाड़ी थॉर पीबी03 बीसी4108 आती दिखाई दी। जब उसे चैक किया तो उसमें से टावर की तारें व अन्य सामान बरामद हुआ। चारों आरोपियों को काबू कर मुकदमा नं. 49, 22.06.22 भांदस की धारा 379 व अन्य धाराओंं में मनी सिंह उर्फ मन्नी पुत्र लखविंद्र सिंह वासी गली नं.4, भगत सिंह नगर निकट शमशान घाट मलोट, रमनदीप सिंह उर्फ रमना वार्ड नं. 15, दीप सिंह नगर मलोट, रणजीत सिंह उर्फ राणा पुत्र अवतार सिंह वासी सरावां बोदला, अमनिंद्र सिंह पुत्र बाबू सिंह वासी सरावां बोदला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।चारों आरोपियों को आज न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया था।
फोटो: 3 बरामद कार, पुलिस पार्टी व आरोपी

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*