November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी25जून*भाभी प्रधान देवर लूट रहा सरकारी खजाना*

कौशाम्बी25जून*भाभी प्रधान देवर लूट रहा सरकारी खजाना*

कौशाम्बी25जून*भाभी प्रधान देवर लूट रहा सरकारी खजाना*

*निलंबित लेखपाल ने सरकारी तालाब से लाखों की मिट्टी खोदकर बेचा*

*कौशांबी।* चायल तहसील क्षेत्र के कमालपुर गांव में ग्राम प्रधान रामरति का देवर कमलेश कुमार राजस्व विभाग में लेखपाल है जो अपनी करनी के चलते इन दिनों निलंबित चल रहा है लेखपाल के पद से निलंबित होने के चलते वह भाभी प्रधान का वह पूरा कार्य संभाल रहा है और जेसीबी मशीन लगाकर सरकारी तालाबों से मिट्टी खुदाई कर उसे बेच रहा है बताया जाता है कि लाखों रुपए की मिट्टी निलंबित लेखपाल ने बेच ली है लेखपाल के कारनामे पर उनकी प्रधान भाभी ने भी चुप्पी साध ली है गांव में विकास योजनाओं के लिए आने वाली सरकारी रकम में देवर ने लूट मचा रखी है विकास योजनाओं में जमकर धांधली हो रही है मामले को लेकर गांव के राजू पुत्र बचान बाबू ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर देवर भाभी की सांठगांठ के कारनामे को उजागर करते हुए दोनों पर कार्यवाही कर सरकारी संपत्ति और सरकारी खजाने को बचाने की गुहार लगाई है