पंजाब22जून*सीआईए स्टाफ अबोहर-2 ने 33 किलो पोस्त सहित दो को काबू किया
अबोहर, 22 जून (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी अबोहर संदीप सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सीआईए स्टाफ अबोहर-2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई सोमप्रकाश, एएसआई साहब सिंह व अन्य टीम महाराणा प्रताप मार्किट में मौजूद थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि गुरदीप सिंह उर्फ नीटा, साहब सिंह उर्फ साबू राजस्थान से पोस्त लाकर बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने गंगानगर बाईपास के निकट इन युवकोंं को काबू किया। इनसे 33 किलो पोस्त बरामद किया गया। दोनों के खिलाफ नगर थाना 2 में मुकदमा नं. 54, 21.06.22 एनडीपीएस एक्ट के तहत गुरप्रीत सिंह उर्फ नीटा पुत्र हरबंस सिंह वासी गांव बुट्टर, बखुआ हुस्नर रोड मधीर, श्रीमुक्तसर साहिब, साहिब सिंह उर्फ साबू पुत्र बलकार सिंह वासी सरावा बोदला श्रीमुक्तसर साहिब के रूप में हुई। दोनों को न्यायाधीश रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
जयपुर13जनवरी26*माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में लोहड़ी–मकर संक्रांति एवं पतंग महोत्सव का भव्य आयोजन
जयपुर 13 जनवरी 26*विद्यालय में छाया पतंग उत्सव का उल्लास*
कानपुर देहात 13 जनवरी 2026*आपदा मित्र का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे आपदा मित्र।*