पंजाब22जून*10 ग्राम हैरोइन सहित दो काबू
अबोहर, 22 जून (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी अबोहर संदीप सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई गुरमीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी अजीमगढ़ लिंक रोड हनुमानगढ़ बाईपास जा रही थी कि सामने से दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आते दिखाई। शक के आधार पर जब उन्हें रोककर तलाशी ली तो उनसे 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान गगन कुमार उर्फ शीनू पुत्र रामलाल वासी गली नं.3 ठाकर आबादी, हालाबाद मक्कड़ कालोनी अबोहर, राहुल मोंगा उर्फ काका पुत्र वेद प्रकाश गली नं. 10, वार्ड नं. 21, गुरूनानक नगरी मलोट हालाबाद गली नं. 15 उत्तम विहार कालोनी के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ नगर थाना 2 में मुकदमा नं. 53, 21.06.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * सपरिवार गोरक्षपीठाधीश्वर एवं माननीय मुख्यमंत्री एक साथ। …
झारखण्ड 14 जनवरी 26* टीम को इस शानदार सफलता के लिए पुनः हार्दिक बधाई