लखनऊ 22 जून*लखनऊ तकरोहि में चोरों की वजह से औरतों का निकलना मुश्किल
लखनऊ तकरोहि मार्केट के पास रहने वाली शिल्पी चौरसिया घर से भूतनाथ मार्केट जाने के लिये घर से निकल कर टेम्पो द्वारा मुंसी पुलिया जाने के लिए टेम्पो में चढ़ ही रही थी पीछे से मोटर साइकिल सवार दो चोरों ने झपट्टा मार कर उनके हाथों से बैग छीना और तेज रफ्तार से भाग निकले शिल्पी ने चोर चोर की आवाज भी लगाई कई लोगों ने अपनी गाड़ियां दौड़ाई पर वो चोर लोगों की आखों से ओझल हो गए थे शिल्पी ने बताया कि उनके पर्स में 20 000 हजार थे वो भूतनाथ मार्केट से अपने बच्चो की स्कूल की किताब कॉपियां लेने जा रहीं थी
लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपीआजतक
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*
लखनऊ31अक्टूबर25*रन फाॅर यूनिटी..सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
लखनऊ31अक्टूबर25*सीएम योगी जी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।