औरैया 20 जून *एसपी औरैया अपने चेहरे की हूबहू पेंटिंग को देख हो गए भौचक्का*
*दसवीं के छात्र दिव्यंक दुबे ने एसपी औरैया की बना दी हूबहू चेहरा*
*डीएम, एसपी ने दिव्यंक की पेंटिंग को खूब सराहा*
*दिबियापुर,औरैया।* कहा जाता है प्रतिभा उम्र का मोहताज नही होती है। ईश्वर की कृपा से कुछ लोगों में जन्मजात प्रतिभा उत्पन्न हो जाती है। ऐसे ही एक दसवीं के छात्र दिव्यंक दुबे है।15 साल के दिव्यंक दुबे किसी का भी चेहरा हूबहू अपनी पेंसिल और कलम द्वारा बना देते है। देखने वाला यही कहेगा कि कैमरे से खींचा गया चित्र होगा।जनपद औरैया के जमुहाँ गाँव निवासी दीपू दुबे के पुत्र दिव्यंक दुबे जो सेंट जोसफ स्कूल के दसवीं के छात्र है। उन्होंने कलाम, मदर टेरेसा , राष्ट्रपति कोविंद सहित कई बड़ी हस्तियों के चित्र अपनी कलम से बनाये है। हाल ही में उन्होंने औरैया एसपी अभिषेक वर्मा का चित्र बनाया तो एसपी साहब अपना चित्र देखकर भौचक्का रह गये। दिव्यंक द्वारा बनाये गये चित्र की डीएम औरैया पीसी श्रीवास्तव ने भी खूब सराहना कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

More Stories
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी 13जनवरी 26*जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर एवं कार्यों की समीक्षा*