January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी20जून*आदर्श ग्राम पंचायत में बनी इफको सोसायटी हुई जर्जर*

कौशाम्बी20जून*आदर्श ग्राम पंचायत में बनी इफको सोसायटी हुई जर्जर*

कौशाम्बी20जून*आदर्श ग्राम पंचायत में बनी इफको सोसायटी हुई जर्जर*

*पहली बारिश में ही खोल दी आदर्श ग्राम की पोल , इफको सोसाइटी बना तालाब*

*कैसे बचेगी कई गांवों के किसानों के लिए इफको सोसाइटी में रखी खाद*

*आपको बता दें कि मोदी सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।*

*कैसे होगी किसानों की आय दोगुनी*

*कोरोनो काल में देश को भुखमरी से बचाया हमारे किसानों ने*

*चरवा,कौशांबी*

जनकारी मुताबिकआपको बता दें कि थाना चरवा छेत्र के ग्राम पहाड़पुर सुधवर साधन सहकारी समिति इफको सोसाइटी भवन है जिसमे
किसानों को सरकार द्वारा समय-समय पर खाद उपलब्ध कराया जाता है,यह सोसाइटी भवन सालों से जर्जर , खंडहर होता जा रहा है, पानी निकासी के लिए न को नाली है और सोसाइटी स्थल गहराई में है जिसके कारण मोहल्ले सारा पानी इसी में इक्कठा हो जाता है,और तालाब में बदल जाता है *IFFCO सोसाइटी स्थल।*
आपको बता दें कि2020 में आदर्श ग्राम पहाड़पुर सुधवर पशुपालन एवम दुग्ध विकास मंत्रालय सचिव जी का निरीक्षण हेतू आगमन हुआ और उन्होंने वृचारोपण हुआ।
लेकिन आदर्श ग्राम की जमीनी हकीकत किसी को नहीं दिखाई पड़ी, यहां सरकारी मुलाजिम, बड़े बड़े साहेब आते हैं और अपनी फॉर्मिलिटी कर चले जाते हैं।
अब देखन ये है कब किसानों की इफको सोसाइटी स्थल की हालत सरकार का ध्यान आकर्षित करेगा।

Taza Khabar