जोधपुर19जून*अशोक उद्यान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारी शुरू बैनर विमोचन हुआ*
जोधपुर, सम्राट अशोक उधान में सन टू ह्यूमन परिवार की और से 365 दिन योगा अभ्यास करवाया जाता है । रामेश्वर सोनी ने बताया कि योग गुरु राकेश गर्ग द्वारा योग टिप्स के साथ खान पान दिन चर्या के और जीवन जीने का ढंग, साथ ही शरीर को स्वस्थ तंदुरुस्त कैसे रखा जाए इन सभी तरह का ज्ञान बाटा जाता है, वहीं सूर्य प्राथना करना, और अलग अलग भजनों पर नृत्य से फुर्ती और ईस्फर्ती ताजगी के साथ दिन गुजरता है, इसके अलावा अन्य कार्यक्रम जैसे महीने में एक या दो बार ऊर्जावान नाश्ता करना, साल में एक दो बार ऊर्जावान भोजन,और बिना घी तेल से बनी मिठाई और सब्जी का लुप्त उठाना आदि, इसके साथ ही हैप्पी बर्थडे, हैप्पी एनवर्सरी, नया साल, नोरात्री, जन्माष्टमी, सावन महोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया जाता है, कार्यक्रम कोई भी हो सभी साधक गण हिलमिल कर एन्जॉय करते, आप भी सन टू ह्यूमन परिवार का हिस्सा बन कर जिंदगी को स्वस्थ बनाए और बेहतर तरीके से जिए, 19 जून रविवार को श्री कृष्णा नगर पार्क में नाश्ता का आयोजन रखा गया, इस दौरान 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी जोर शोर चल रही हैं, इस कार्यक्रम के दौरान मुक्ता माथुर, राकेश गर्ग के साथ सभी साधक गणों ने बैनर विमोचन किया गया ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*