औरैया17जून*ससुराल जा रहे स्वास्थकर्मी को नकाब पोश बदमाशो ने तमंचे के बल पर की लूट!
बेला (औरैया)- खबर औरैया जनपद के बेला थाना क्षेत्र के बरकसी मोड के पास की है! जहाँ एक स्वास्थ कर्मी के साथ लूट हो गयी! आपको बताते चले कि संदीप पुत्र सियाराम निवासी तिर्वा मेडिकल कालेज का रहने वाला है एवं वही एक्सरे टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। विगत दिनांक 16 जून रात लगभग 9 बजे वो अपनी ससुराल ग्राम बिहारीपुर बाइक से जा रहा था। जैसे ही बेला क्षेत्र के कानपुर रोड स्थित बरकसी मोड़ के पास मोहित ढाबा के सामने पहुँचा तभी उसकी बाइक के सामने अपाचे बाइक सवार तीन नकाबपोश असलाहधारी बदमाशो ने उसको रोककर तमंचा लगा दिया। और उसकी जेब से 6700 रुपये नगद व पर्स जिसमे एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य जरूरी कागजात समेत मोबाइल ले बाइक का स्विच काट चाबी निकालकर पुलिस में शिकायत न करने व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। जिसके बाद पीड़ित ने रात्रि में थाने पहुँचकर घटना से अवगत कराते हुए शिकायती पत्र दिया है। घटना के 12 घण्टे बाद अभी तक कोई कार्यवाही नही हो सकी है।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें