October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी17जून*राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर कांग्रेसियों में रोष*

कौशाम्बी17जून*राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर कांग्रेसियों में रोष*

कौशाम्बी17जून*राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर कांग्रेसियों में रोष*

*कलेक्ट्रेट पहुंचकर कांग्रेसियों ने सौंपा मांगों का ज्ञापन*

*कांग्रेस पार्टी संविधान को बचाने के लिए लड़ेगी हर लड़ाई: अरुण विधार्थी*

*कौशांबी* । कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी से ईडी कि लगातार पूछताछ के खिलाफ शुक्रवार को मंझनपुर में धरना प्रदर्शन कर कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला अध्यक्ष अरुण विधार्थी के नेतेत्व में जिला प्रशासन को सौंपा।
इइस दौरान बोलते हुए जिला अध्यक्ष अरुण विधार्थी ने कहा आजादी के आंदोलन कि आवाज नेशनल हेराल्ड न्यूज पेपर और कांग्रेस अलग नहीं है, आजादी कि लड़ाई में नेशनल हेराल्ड पेपर ने अंग्रेजों कि जड़ें उखाड़ने में अग्रणी भूमिका निभाई। नेशनल हेराल्ड जब आर्थिक संकट से गुजर रहा था तब कांग्रेस पार्टी ने 2002 से 2011 के बीच ऋण दिया था जिससे कर्मचारियों के वेतन और ऋण का भुगतान हुआ, और भाजपा कि सरकार बदले कि कार्यवाही में राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है। जिसे कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अजीम ने कहा कि मोदी सरकार ने अन्याय कि परा काष्ठा पार कर दी और कांग्रेसी इसका जवाब सड़क से लेकर संसद तक देगा। इस मौके पे मुख्य रूप पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अजीम, वरिष्ठ नेता मो शहीद सिद्दीकी, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष तमजीद अहमद, रजनीश पांडे,सावित्री देवी, अमित दिवेदी,मो मुस्तकीम, विनोद चौधरी, सुनील शुक्ला, भारत गौतम, इजहार अब्बास, मो गुलाम, मो रिजवान,लालचंद्र हेला, मथुरा दुबे सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।