उन्नाव 16जून*नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल की गिरफ्तारी का राज्यपाल को सम्बोधित डीएम को ज्ञापन दिया
आज दिनाक 16 जून को जिला कार्यालय तालिब सराय में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शौकत अली के आदेशानुसार डीएम मोहदय के माध्यम से माननीय राजपाल उत्तर प्रदेश को नबी की शान में गलत बयान बाज़ी करने वाली नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी और मजलिस उत्तर प्रदेश के दोकार्यकर्त्ता को जिस तरह फर्जी मुकदमों फसाया गया उस पर ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नफीस खान जिला महासचिव असलम शेख आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे रेशमा बेगम
More Stories
मथुरा13जुलाई 2025वृन्दावन यातायात अव्यवस्था पर विधायक श्री कांत शर्मा का औचक निरीक्षण
भागलपुर13जुलाई25* बेटे की पुण्यतिथि पर रक्त शिविर का आयोजन
दिल्ली13जुलाई25**ऑडी कार ने फुटपाथ पर 5 लोगों को रौंदा*