औरैया16जून*अमृत योग सप्ताह के अंतर्गत योग शिविर का हुआ आयोजन*
*औरैया।* “अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग 2022 को वृहद स्तर पर सफल बनाने के लिए गुरुवार को अमृत योग सप्ताह के अंतर्गत योग शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आगंतुकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
आज़ादी के अमृत महोत्सव व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के अंतर्गत योग शिविर का आयोजन हुआ जिसमें नगर पालिका परिषद औरैया व तिलक महाविद्यालय के सभी स्टाफ की उपस्थिति रही। प्रातः काल 06 बजे से 07 बजे शशिराज सेठ योग प्रशिक्षक आयुष योग वेलनेस सेंटर, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय दिबियापुर, औरैया द्वारा औरैया नगर के शहीद पार्क में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया। शिविर में ताड़ासन ,पादहस्तासन,
त्रिकोनासन , कपालभांति , अनुलोम-विलोम ,भ्रमरी व प्राणायाम का अभ्यास कराया गया एवं इससे होने वाले फायदे की भी जानकारी दी गई। नारी जन जागरण समिति शर्मिष्ठा गुप्ता द्वारा कार्यक्रम में पूरा सहयोग किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ईओ नगर पालिका बलबीर सिंह व तिलक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रवि कुमार के अलावा पालिका व महाविद्यालय स्टाफ भी मौजूद रहा।
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन