March 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया15जून*ग्रे पैंथर की टीम 20 रनों से फाइनल मैच हार गई*

औरैया15जून*ग्रे पैंथर की टीम 20 रनों से फाइनल मैच हार गई*

औरैया15जून*ग्रे पैंथर की टीम 20 रनों से फाइनल मैच हार गई*

*इनिंग्स स्टार्स की टीम जीती फाइनल मैच*

*दिबियापुर,औरैया।* दिबियापुर क्रिकेट क्लब द्वारा रेलवे लाइन के किनारे मैदान में आयोजित लीग मैच का फाइनल मुकाबला इनिंग्स स्टार्स और ग्रे पैंथर के मध्य खेला गया। फाइनल मुकाबले में इनिंग्स स्टार्स 76 रन 13.2 ओवर में बना सके। ग्रे पैंथर की ओर से आलोक कुमार ने 3 ओवर में 5 रन देकर तीन विकेट लिए परवेज आलम ने इनिंग्स स्टार्स की ओर से 15 रनों की पारी खेली। ग्रे पैंथर लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शुरुआत अच्छी नहीं रही। ग्रे पैंथर की ओर से श्रीकांत ने 14 रन बनाए। अन्य किसी खिलाड़ी ने टीम का योगदान नहीं दिया। जिससे ग्रे पैंथर को 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इनिंग्स स्टार्स की ओर से संतोष कुमार ने 3 ओवर में 4 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वहीं इनिंग्स स्टार्स की ओर से सुनील राजपूत ने शानदार 5 कैच पकड़े और संतोष कुमार के ऑल राउंडर प्रदर्शन के कारण संतोष कुमार को मैन ऑफ द मैच नावेद वारसी व प्रिंस खान द्वारा पुरस्कृत किया गया। विजेता टीम इनिंग्स स्टार्स के कप्तान मोहम्मद मुबीन को गुरु नारायण अग्रवाल , हरिभूषण सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया गया। उप विजेता टीम के कप्तान मोहम्मद अकील को भी सम्मानित किया गया। देवेश सावित्री देवी राजपूत के द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।मैन ऑफ द सीरीज आलोक कुमार के नाम रही। सर्वाधिक रन लीग में मोहम्मद मुवीन ने बनाए। सर्वाधिक विकेट लीग में आमिर ने लिए।इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड यतेंद्र नायक को मिला।स्पिरिट ऑफ क्रिकेट का अवार्ड मोहम्मद अकील को मिला।

About The Author