Lucknow 15 जून *परिवार के अन्दर अब प्रॉपर्टी गिफ्ट डीड 5 हजार मे होगी,1 हजार होगी प्रोसेसिंग फीस !
पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू की गई है. शुरुआत में 6 महीने के लिए लागू किया जाएगा!
लखनऊ- खबर उत्तर प्रदेश के लखनऊ से है जहाँ योगी सरकार ने अब अपनों के नाम संपत्ति करने के लिए गिफ्ट डीड (दान विलेख) में 6 हजार रुपये के स्टाम्प पर रजिस्ट्री की सुविधा प्रदान की है. सरकार ने इस कैटेगरी के मुताबिक परिवार के अंदर माता-पिता, पति-पत्नी, पुत्र-पुत्र वधू, पुत्री-दामाद, सगा भाई-सगी बहन, पुत्र-पुत्री का बेटा-बेटी आएंगे.
अभी तक परिवार के अंदर गिफ्ट डीड में भी डीएम सर्किल रेट के हिसाब से रुपए खर्च करने पड़ते थे, जिसमें अगर कोई 50 लाख की संपत्ति है तो उसके लिए कम से कम 4 लाख 20 हजार खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अब मात्र 6 हजार में यह काम हो जाएगा. यानी योगी सरकार ने यूपी के परिवारों को बड़ा तोहफा दिया है!
हालांकि यह योजना अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू की गई है. शुरुआत में 6 महीने के लिए लागू किया जाएगा. बाद में इसको आगे बढ़ाया जा सकता है! फैसले से सरकार को तकरीबन 200 करोड़ का नुकसान होगा! अभी डीएम सर्किल रेट के हिसाब से स्टांप शुल्क लिया जाता है! इस सुविधा का लाभ यूपी के अलावा महराष्ट्र ,कर्नाटक और एमपी जैसे राज्यों में भी दिया जा रहा है!
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक