छपरौली14जून*अपनी दादी के गाँव सिलाना पहुँची इशिता राठी का हुआ जोरदार स्वागत।
आँखें के पर्यावरण संरक्षक संजय कुमार मलिक ने इशिता को परिजात का पौधा भेट कर दी शुभकामनायें।
संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2021 में आठवां स्थान प्राप्त करने वाली बेटी इशिता राठी का अपनी दादी श्रीमती हरबीरी देवी सुपुत्री स्वर्गीय रामफल सिंह मलिक के गाँव सिलाना पहुँचने पर गाँव व क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने किया जोरदार स्वागत। स्वागत की इसी श्रृंखला में अपने पिता इकबाल राठी और माता मीनाक्षी राठी के साथ पहुँची इशिता राठी को सामाजिक संस्था आँखें मीडिया सोशल नेटवर्क के पर्यावरण संरक्षक संजय कुमार मलिक ने परिजात का पौधा भेट कर दी शुभकामनायें।
इस अवसर पर संजय मलिक ने कहा कि हमारे लिए अत्यंत गौरव की बात है कि हमारे परिवार की सदस्य इशिता ने संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में आठवां स्थान प्राप्त कर हमारे गाँव का भी नाम रोशन किया है।
इशिता राठी ने कहा दादी के गाँव में अपनों का जो स्नेह उन्हें मिला वह अत्यंत आन्नद की अनुभूति देने वाला है। आँखें द्वारा दिया गया परिजात का पौधा प्रकृति व पर्यावरण के प्रति उन्हें प्रेरित करता रहेगा।
इस अवसर पर इकबाल राठी, मीनाक्षी राठी, अवि मलिक, स्वराज सिंह मलिक, वीरेन्द्र सिंह, संजय मलिक, उदय मलिक, राजेन्द्र, स्वर्ण सिंह, ऋषिपाल, रवि, विकास मलिक, दर्शन पाल, ओमपाल, उदयवीर, तेजवीर, विपिन, विशाल, राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
More Stories
औरैया4जून25**महेवा: धर्म का सौदा कर रही भाजपा, दादरपुर की घटना चिंताजनक — रविन्द्र गुप्ता**
मथुरा04जुलाई25* अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कावड़ यात्रा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश
कानपुर04जुलाई25*को रक्षा संस्थानों में किये जा रहे आन्दोलनात्मक कार्यक्रम के संबंध में।