ब्रेकिंग न्यूज़
अयोध्या14जून*निवेशकों का करोड़ो रुपए का गबन कर,वांछित अभियुक्त पर पुलिस नही कर रही कोई कार्यवाही
निवेशकों का करोड़ो रुपए का गबन कर, जालसाजी व धोखाधड़ी करने वाला स्वास्तिक कंपनी का डायरेक्टर वांछित अभियुक्त पंकज कुमार वर्मा खुलेआम घूम रहा है। पुलिस नही कर रही है गिरफ्तार। निवेशकों के करोड़ों रुपए गबन करने का है आरोप। बताते चले कि एक मुकदमा अभियुक्त पंकज कुमार वर्मा पुत्र वंशराज वर्मा निवासी- 147 ग्राम भुसिया हथिगो हैदरगंज अयोध्या के विरुद्ध मु.अ.स. 255/21 धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471, 506 भा.द.वि. पंजीकृत हुआ था। जो मा. न्यायालय में विचाराधीन है तथा वर्तमान में अभियुक्त पंकज कुमार वर्मा के विरुद्ध एक अन्य मुकदमा मु.अ.स. 41/22 धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471, 506 भा.द.वि. पंजीकृत हुआ है। जिसकी विवेचना रानोपाली चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार सिंह द्वारा की जा रही है। वर्तमान मुकदमा कई महीने से पंजीकृत होने के उपरांत भी वांछित अभियुक्त पंकज वर्मा की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। स्वास्तिक कंपनी का डायरेक्टर वांछित अभियुक्त पंकज कुमार वर्मा निवेशकों का करोड़ो रुपए का गबन कर, जालसाजी व धोखाधड़ी करके खुलेआम घूम रहा है तथा निवेशकों को मारने की धमकी भी दे रहा है।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*