April 24, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया14जून*यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया की खास खबरे

औरैया14जून*यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया की खास खबरे

[6/14, 17:30] Ankur Gupta Bidhuna: बिग ब्रेकिंग औरैया-

औरैया मे मिले आठ नये कोरोना मरीज!

RT-PCR रिपोर्ट से हुई कोरोना मरीजो की पुष्टि!

6 मरीज बिधूना के व 2 मरीज सहार के है निवासी!

कोरोना मरीज मिलने से मचा हड़कम्प!
[6/14, 19:23] Ram Prakash Sharma: *कल्याणकारी योजनाओं में अब बटेगा फोर्टीफाइड चावल*

*औरैया।* सोमवार 14 जून 2022 को जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे ने बताया कि शासन की शीर्ष प्राथमिकता के अंतर्गत फोर्टीफाइड चावल का लाभार्थियों के मध्य वितरण सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार ककोर में चावल मिल मालिकों ,खाद्य व रसद विभाग ,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ,मध्यान भोजन योजना तथा आईसीडीएस व एसएनपी (आंगनबाड़ी) से संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण अभिषेक शुक्ला, स्टेट लीड -उ0प्र0 (राइस फोर्टिफिकेशन), फेमिली हेल्थ पाथ, विभूतिखंड गोमतीनगर लखनऊ द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में यह बताया गया कि अब भारतीय खाद्य निगम गोदाम में चावल मिलों द्वारा फोर्टीफाइड चावल ही सम्प्रदान किया जाएगा। इसके लिए सभी चावल मिलों में ब्लेण्डर मशीन लगाया जाना अनिवार्य है ।धान खरीद के अंतर्गत क्रय केंद्रों से प्रेषित धान की कुटाई करने के पश्चात तैयार चावल में पोषक तत्वों से युक्त एफआरके (फोर्टीफाइड राइस कर्नेल) 100:1 के अनुपात में मिलाया जाएगा ।उल्लेखनीय है कि जनपद औरैया में कुल 09 चावल मिले हैं जिनमें 02 चावल मिलों द्वारा ब्लेण्डर लगा लिया गया है तथा 1450 मी.टन फोर्टीफाइड चावल जमा कर दिया गया है ।शेष चावल मिलों को जुलाई तक ब्लेण्डर मशीन लगाने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला खाद्य विपणन अधिकारी ,जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा तथा इन विभागों से सम्बन्धित कर्मचारियों तथा सभी चावल मिलों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
[6/14, 19:28] Ram Prakash Sharma: *इच्छुक भूसा सप्लायर फॉर्म जमा कर सकते हैं निविदा सूचना*

*औरैया।* सोमवार 13 जून 2022 को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमचन्द्र श्रीवास ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद के गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के भरण पोषण एवं दैवीय आपदा में भूसा क्रय की आवश्यकता के लिए 06 जून 2022 को अल्पकालीन निविदा सूचना विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित की गयी थी, परंतु निर्धारित तिथि 09 जून 2022 को पर्याप्त निविदा दाता न आने के कारण वित्तीय निविदा नहीं खोली जा सकी है ,इसलिए इच्छुक भूसा सप्लाइयर फर्म दिनांक 15 जून 2022 को 02 बजे अपरान्ह तक अपनी निविदाएं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ,औरैया के कार्यालय में बंद लिफाफे में उपलब्ध करा सकते हैं। उसी दिन 03 बजे अपरान्ह निविदा दाताओं के समक्ष तकनीकी बिड को खोला जाएगा एवं अग्रिम कार्यवाही गठित समिति के निर्णयानुसार की जाएगी।

About The Author