कौशाम्बी13जून*बबुरा तिराहे पर पाली क्लीनिक के बोर्ड पर चल रहा है अवैध नर्सिंग होम*
*कौशाम्बी* चायल तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत चरवा के बबुरा मोड़ तिराहे पर अवैध तरीके से पाली क्लीनिक का बोर्ड लगा कर नर्सिंग होम संचालित किया जा रहा है बताया जाता है कि इस अवैध नर्सिंग होम में अकुशल अनट्रेंड लोगों द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है और इलाज के नाम पर मनमानी तरीके से धन उगाही की जाती है इस अस्पताल में इलाज के नाम पर मरीजों का मर्ज ठीक तो नहीं हो पाता है बल्कि मर्ज बढ़ जाता है और आए दिन मरीजों की इलाज के दौरान मौत होती है इलाज के दौरान मर्ज बढ़ जाने के बाद मरीजों को बड़े अस्पताल भेजने के नाम पर अस्पताल संचालकों से कमीशन वसूल कर मरीजों को मौत के मुंह में धकेल दिया जाता है लेकिन फिर भी अवैध क्लीनिक नर्सिंग होम के जिम्मेदारों के कारनामे पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपनी दया दृष्टि बनाए हुए हैं जिससे आम जनमानस को मजबूर होकर इलाज के नाम पर इस अस्पताल पहुंचना पड़ता है बताया जाता है कि नारायण पॉली क्लिनिक के नाम पर संचालित होने वाले इस नर्सिंग होम में फर्जी डिग्री पर तैनात फार्मासिस्ट के हाथ मरीजों का जीवन स्वास्थ्य विभाग ने सौंप दिया है आखिर कब तक अवैध तरीके से नर्सिंग होम का संचालन होता रहेगा यह योगी सरकार और उनके स्वास्थ्य अधिकारियों पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*