October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी12जून*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

कौशाम्बी12जून*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

[6/12, 20:00] +91 6392 177 313: *आधा किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना महेवाघाट पुलिस बल द्वारा अभियुक्त रमेश नारायण मिश्रा पुत्र सदाशिव मिश्रा निवासी लौंगावा थाना महेवाघाट को 500 नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कद पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

[6/12, 20:00] +91 6392 177 313: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनो को चेक किया गया जिसमें यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 63 वाहनों का ई-चालान किया गया व 02 वाहनों का चालान कर 1000 रुपए सम्मन शुल्क वसूल किया गया साथ ही कोरोना का पालन न करने वाले व मास्क लगाने वालर एक व्यक्ति से 200 रुपए जुर्माना वसूला गया

[6/12, 20:00] +91 6392 177 313: *निरोधात्मक कार्यवाही में 12 अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में मारपीट करने के आरोप में थाना कड़ाधाम से एक थाना सराय अकील से तीन थाना मंझनपुर से आठ कुल 12 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया है

[6/12, 18:59] +91 96216 39625: *विवेचना का सहारा लेकर आरोपियों को बचाने का तरीका खोज रही सराय अकिल पुलिस*

*कौशाम्बी।**एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी विवाहिता की मौत के मामले में नामजद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहे हैं। सराय अकिल थाना क्षेत्र के बरई गांव में एक सप्ताह पूर्व सास -ससुर एवं पति की प्रताड़ना के बाद घर के अंदर विवाहिता की लाश फांसी के फंदे से झूलती हुई मिली थी। मृतक महिला के भाई ने ससुराली जनों सास – ससुर एवं पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए सराय अकिल थाना में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले में चारों ओर रस्सी का निशान लिखा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक गला घोट कर हत्या की गई है। उक्त मामले में सराय अकिल पुलिस मुकदमा पंजीकृत करने के बाद विवेचना के नाम पर आरोपियों को बचाने का तरीका भी खोज रही है। आरोपियों के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा पंजीकृत हुए एक सप्ताह बीत गए हैं लेकिन अभी तक एक भी आरोपी सलाखों के पीछे नहीं पहुंच सके। मृतक पक्ष के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, जबकि सराय अकिल पुलिस और आरोपियों के बीच विवेचना के दौरान फाइनल रिपोर्ट लगाने का सौदा भी हो चुका है जिसके कारण सराय अकिल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का साहस नहीं जुटा पा रही है।

*राजकुमार पत्रकार पूरामुफ्ती 9621639625*
[6/12, 19:52] Anil: *ड्रोन कैमरे की मदद से संदिग्ध लोगों के घरों पर पुलिस की लगी है पैनी नजर*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपदीय ड्रोन टीम द्वारा सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को सतर्कता बरतते हुए मिश्रित आबादी वाले एवं संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे की सहायता से संवेदनशील गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुये निगरानी की गयी तनावग्रस्त स्थिति को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और ड्रोन कैमरे की मदद से लोगों के घरों की गतिविधियों को खंगाल रही है जिले के प्रत्येक थाना पुलिस द्वारा लगातार ड्रोन कैमरे की मदद से संदिग्ध लोगों के घरों पर नजर रखी जा रही है पुलिस की सक्रियता से जनपद में अमन चैन की स्थिति बहाल है और अराजकता करने वाले लोगों के पसीने छूट रहे हैं

[6/12, 19:57] +91 94504 05335: *वीडियो वायरल होने के बाद 5 लोगों के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा*

*कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के सिंघिया पुलिस चौकी अंतर्गत सिंघिया गांव निवासी आशुतोष कुमार पुत्र शंभू लाल के घर पर गांव के श्रीचंद और उनके पुत्रों ने शनिवार की सुबह लाठी डंडा लेकर चढ़ाई कर कर दिया है श्रीनाथ और उनके पुत्रों ने आशुतोष के परिवार पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया जिससे आशुतोष उसकी मां उसकी पत्नी भाई पिता समेत पांच लोग लहूलुहान हो गए हैं आशुतोष का कहना है कि हमलावरो ने उसके घर में रखा 50 हजार रुपए नगद और लाखों का जेवर भी लूट लिया है घटनास्थल पुलिस चौकी से कुछ दूर होने के बाद भी मौके पर चौकी पुलिस नहीं पहुंची है मामले की सूचना डायल 112 को दी गई है मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है

[6/12, 19:59] +91 6392 177 313: *आधा किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना महेवाघाट पुलिस बल द्वारा अभियुक्त रमेश नारायण मिश्रा पुत्र सदाशिव मिश्रा निवासी लौंगावा थाना महेवाघाट को 500 नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कद पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

[6/12, 20:00] +91 6392 177 313: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनो को चेक किया गया जिसमें यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 63 वाहनों का ई-चालान किया गया व 02 वाहनों का चालान कर 1000 रुपए सम्मन शुल्क वसूल किया गया साथ ही कोरोना का पालन न करने वाले व मास्क लगाने वालर एक व्यक्ति से 200 रुपए जुर्माना वसूला गया

[6/12, 20:00] +91 6392 177 313: *निरोधात्मक कार्यवाही में 12 अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में मारपीट करने के आरोप में थाना कड़ाधाम से एक थाना सराय अकील से तीन थाना मंझनपुर से आठ कुल 12 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया है

[6/12, 21:07] +91 90050 12271: *तमंचा के साथ आरोपी गिरफ्तार*

*भरवारी कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी इंचार्ज भरवारी ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध लिखा पढ़ी करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है

जानकारी के मुताबिक उपनिरीक्षक अभिलाष तिवारी चौकी इंचार्ज भरवारी हमराह के साथ चरवा रोड में वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी बीच वीरू पुत्र केशनलाल निवासी गौशाला भरवारी दिखाई पड़ा जिसे पुलिस ने रोक कर जब तलाशी ली तो उसके कब्जे से अवैध तमंचा बरामद हुआ है पुलिस ने तमंचा के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध 3/ 25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने न्यायालय भेज दिया है

*राजू सक्सेना पत्रकार भरवारी जनपद कौशांबी*
[6/12, 21:20] +91 96706 43576: *सौतेली मां से हुआ विवाद , बेटा हुआ लापता*

*बड़े बेटे ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट*

*कौशाम्बी।* करारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अपनी सौतेली मां से बेटे की तीस मई को कुछ बातों को लेकर कहासुनी हुई जिसके चलते अगले दिन सुबह वह घर से यह कहकर निकला कि वह अपने बुआ के यहां जा रहा है जिसके बाद वह अभी तक घर वापस नहीं आया।

जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के ग्राम मोअज्जमपुर निवासी बब्लू पुत्र गोले उम्र 24 वर्ष 30 मई को सौतेली मां से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था इसके बाद अगले दिन वह घर से यह कहकर निकला कि वह बुआ के घर जा रहा है लेकिन दस दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी जब वह घर नहीं आया तो इसकी जानकारी जब उसके बड़े भाई ललवा ने किया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई वह आनन फानन में महाराष्ट्र से वापस अपने घर आया और रिश्तेदारी सगे संबंधी और मित्रों के यहां काफी खोजबीन किया लेकिन जब उसका भाई उसे नहीं मिला तो उसने थक हारकर थाना करारी में लिखित तहरीर देकर प्रशासन से अपने भाई को खोज निकालने की गुहार लगाई है।

अब देखना यह है कि क्या पुलिस प्रशासन मामले को संज्ञान में लेकर उसके भाई को खोजने में सफल होती हैं या फिर वह दर दर ठोकर खाता हुआ अपने भाई को खोजता रहेगा यह पुलिस प्रशासन पर बड़ा सवाल है।

[6/12, 22:12] +91 81156 50600: _*रेलवे ट्रैक पर मिले शव की नही हुई शिनाख्त,पुलिस ने भेजा मॉर्चरी*_

_*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली के सिराथू स्टेशन के पास मिले शव की शिनाख्त नही हो सकी है शनिवार देर रात सिराथू रेलवे स्टेशन खम्भा न.881/01 के पास एक अज्ञात युवक उम्र तकरीबन 25 वर्ष ट्रेन से रन ओवर के चलते मौत हो गयी थी सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज सिराथू राकेश कुमार रॉय शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज कर अज्ञात शव के शिनाख्त में जुट गए हैं खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नही हो सकी है।_

[6/12, 22:42] +91 94504 05335: *मासूम बच्ची के साथ रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना सैनी क्षेत्र के ग्राम त्रिलोकपुर में मासूम बच्ची के साथ बलात्कार करने पहले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने लिखा पढ़ी कर उसे जेल भेज दिया है जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोक पुर गांव में शुक्रवार की रात्रि शादी कार्यक्रम के दौरान एक मासूम बच्ची के साथ दरिंदे ने रेप किया था रेप की जानकारी मिलते ही प्रथम दृष्टया जांच में प्रकरण सत्य पाये जाने पर प्रपत्र के आधार पर तत्काल थाना सैनी पर मुकदमा पंजीकृत कर पीड़िता को नियमानुसार मेडिकल के लिए पुलिस द्वारा रवाना किया गया मेडिकल ने रेप की पुष्टि कर दी जिस पर पुलिस ने आरोपी अभियुक्त धीरेन्द्र कुमार उर्फ धुनकारी पुत्र राम सिंह उर्फ झाड़ी निवासी त्रिलोकपुर थाना सैनी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

 

Taza Khabar