राजगढ़12जून*बाल श्रम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
12 जून 2022 अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व श्रम विभाग, चाइल्डलाइन एवं पैरा लीगल वालंटियर्स के समन्वय से राजगढ़ नगर के मुख्य सार्वजनिक स्थलों पर प्रस्तुत की गई नुक्कड़ नाटिकाओ के माध्यम से आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से यह संदेश दिया गया कि, आर्थिक तौर से कमजोर होने पर कई लोग अपने बच्चों से बाल श्रम कराते हैं, मजदूरी कराते हैं। जबकि ऐसा करने से उनका भविष्य अंधकारमय होता है, जबकि हमारा दायित्व है कि उनका भविष्य सुनिश्चित करने हेतु उन्हें बेहतर शिक्षा की ओर अग्रसर करें। यह भी जानकारी दी गई कि बच्चों से श्रम करवाने पर दंड का प्रावधान भी है, सजा भी हो सकती है। अतः हमें बाल श्रम मजदूरी का बहिष्कार करना चाहिए।
उक्त कार्यक्रम राजगढ़ के नाका नंबर 3 बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड एवं रानी लक्ष्मीबाई तिराहा पर आयोजित कर लोगों को जागरूक किय गया। नुक्कड़ नाटक में चाइल्ड लाइन की टीम ने सहभागिता की एवं लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पेंपलेट्स वितरित किए गए।
कार्यक्रम मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा प्रेषित कार्ययोजना के निर्देश के पालन में व प्रधान जिला न्यायाधीश अनिल कुमार भाटिया के मार्गदर्शन एवं मीनल श्रीवास्तव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कुशल नेतृत्व में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी ऋतु प्रजापति, सहायक श्रम अधिकारी एस एल सांगुले, श्रम निरीक्षक मनोज चौहान तथा श्री अरुण सातलकर चाइल्डलाइन व उनकी टीम साथ ही कार्यालय के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*