*ब्रेकिंग न्यूज़*
औरैया12जून*मोहल्ला बनारसीदास पश्चिमी जिलाजजी के पीछे सूने पड़े मकान में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम
मोहल्ला बनारसीदास पश्चिमी जिलाजजी के पीछे सूने पड़े मकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए सोने-चांदी के जेवरात , नकदी समेत लाखों रुपए का माल पार कर दिया। गृह स्वामी अमन श्रीवास परिवार समेत दिल्ली गए हुए थे। मोबाइल फोन से चोरी की जानकारी शनिवार की देर शाम पड़ोसियों द्वारा दी गई। जिस पर वह रविवार की सुबह दिल्ली से वापस घर आए और घर के ताले टूटे देखे , इसके साथ ही अलमारी व बक्सों के भी ताले टूटे पड़े मिले तथा सामान बिखरा पड़ा था। गृह स्वामी द्वारा कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर सूचना दी गई। सूचना पर डायल हंड्रेड पुलिस घटनास्थल पहुंची, और चोरी का जायजा लिया। लेकिन कोतवाली पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी। गृह स्वामी रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर देने चला गया।
More Stories
लखनऊ3सितम्बर25*वजीरगंज पुलिस ने खुद को IAS अधिकारी बताने वाले जालसाज को गिरफ्तार किया।*
पूर्णिया बिहार3सितंबर25* जलालगढ़ थाना के द्वारा कांड में लूटे गए मोबाईल एवं लैपटॉप को बरामद करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार
मथुरा03.09.2025* शादी के नाम पर ठगी करने वाली महिला व उसके सहयोगी को किया गया गिरफ्तार