November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फाजिल्का10जून*अफीम आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड के बाद दोबारा 3 दिन के रिमांड पर

फाजिल्का10जून*अफीम आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड के बाद दोबारा 3 दिन के रिमांड पर

फाजिल्का10जून*अफीम आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड के बाद दोबारा 3 दिन के रिमांड पर
-इस मामले में पुलिस ने कुछ सरपंचों व मोहतबार व्यक्तियों के नाम किये शामिल, जल्द गिरफ्तार किया जायेगा
अबोहर, 10 जून (शर्मा): फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह, डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह, थाना प्रभारी बहावाला गुरविंद्र सिंह ने बताया कि 7 किलो अफीम सहित पकड़े गए आरोपी मोती लाल को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। तीन दिन के पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गहरी पूछताछ की गई है। इसमें सरपंचों व मोहतबार व्यक्तियों के नाम सामने आये हैं। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। एसएसपी भूपिंद्र सिंह ने बताया कि नशा बेचने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। आरोपी मोती लाल को तीन दिन के रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे दोबारा तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
उल्लेखनीय है कि मोती लाल पुत्र चैना राम वासी हेमनगर जोलियाली थाना जिला जोधपुर राजस्थान को पुलिस ने 7 किलो अफीम सहित काबू किया था। आरोपी के खिलाफ मुकदम नं. 60, 6.06.2020 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
फोटो: 4, जानकारी देते एसएसपी, पकड़ा गया आरोपी