October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

खागा/फतेहपुर10जून*नगर कि गलियों में चला बाबा जी का बुलडोजर

खागा/फतेहपुर10जून*नगर कि गलियों में चला बाबा जी का बुलडोजर

खागा/फतेहपुर10जून*नगर कि गलियों में चला बाबा जी का बुलडोजर

*जहां एक ओर पूरे प्रदेश मे अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है वही खागा नगर पंचायत के ईओ लालचन्द्र मौर्य भी पूरे जोरशोर के साथ गलियों का अतिक्रमण खाली करवाने मे जुटे है।।*

*ताजा मामला खागा नगर के विजय नगर वार्ड नं 11 का है जहां पर एक व्यक्ति द्वारा मेनरोड़ पर टीनसेड डालकर रास्ता अवरुद्ध किया गया था। और कुछ लोग रेप बनवाकर रास्ता पर अतिक्रमण किये थे जहां पर आज शाम को नगर पंचायत ईओ पुलिस फोर्स व बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को खाली करवाया।और लोगों को हिदायत देतें हुये कहां कि जो भी व्यक्ति रोड़ पर अतिक्रमण करेगा उसकी खैर नही।और अतिक्रमण हटवाने मे जो भी खर्चा लगेगा वह भी अतिक्रमण करने वालों से वसूला जायेगा।।*

*यस.डी.यम.साहब एवं ई .ओ. साहब अब हो सकता है कि,बहुत ही जल्द खागा नगर वार्ड नंबर 7 में हिमसागर कल्याण के पीछे गली के ठीक ऊपर तीन लोंगों नें पक्के लिंटर डालकर जो अतिक्रमण कर रखें हैं,बहुत ही जल्द इन पर बुलडोजर चल सकता है एवं पूरा खर्च वसूल किया जा सकता है।*

Taza Khabar