कौशाम्बी07जून*डीएम ने की विकास कार्यों की समीक्षा*
*अधिकारियों को 100 दिन की कार्ययोजना पर विशेष ध्यान देकर लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी बैठक में जिलाधिकारी ने शासन की मंशा के अनुरूप 100 दिन की कार्ययोजना की विभागवार विस्तृत समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति समय से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा कार्य में लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को प्राथमिक विद्यालय गोद दिये गये हैं वे सभी अधिकारी आगामी 03-04 दिन में 19 पैरामीटर के तहत विद्यालयों का निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध करायें तथा पायी गयी कमियों को सम्बन्धित अधिकारी के माध्यम से दूर कराया जाय। उन्होंने ए-आर-कोआपरेटिव को निष्क्रिय समितियों को सक्रिय करने तथा ऋण वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने उप कृषि निदेशक को नैनौ यूरिया के छिड़काव हेतु ड्रोन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों के गठन में तेजी से प्रगति लाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने एक बार पुनः सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में महाप्रबनधक दुग्ध विकास एवं एईएमआई के अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये बैठक में मुख्य विकास शशिकान्त त्रिपाठी ने सभी बीडीओ से कहा कि गतदिनों आये ऑधी तूफान में जिन गौशालाओं के टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गये हैं, उन्हें शीघ्र ठीक करा लिया जाय तथा गौशालाओं के निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण कराया जाए उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गोवंश सहभागिता योजना के तहत गोवंशों के सुपुर्दगी में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिये बैठक में परियोजना निदेशक जर्नादन, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार एंव जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रवण कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन।
नई दिल्ली31अक्टूबर25*NCERT का बड़ा फैसला, अब स्कूलों में पढ़ाया जाएगा आयुर्वेद,
कानपुर देहात31अक्टूबर25*पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय द्वारा शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया,