January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया07जून*नायक समाज की नौ कन्याओ का हुआ सामूहिक विवाह समारोह*

औरैया07जून*नायक समाज की नौ कन्याओ का हुआ सामूहिक विवाह समारोह*

औरैया07जून*नायक समाज की नौ कन्याओ का हुआ सामूहिक विवाह समारोह*
*फफूँद,औरैया।* विकासखंड भाग्यनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत करही के मजरा हनुमान धाम साहब नगर जैतपुर डेरा मेआयोजित होने वाला नायक समाज द्वारा तृतीय शादी समारोह कार्यक्रम आयोजक दिनेश नायक ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ यूथ प्रदेश सचिव के संयोजन में नौ लड़का लड़कियों के सामूहिक विवाह संपन्न कराए गये।
जिसमें प्रियंका देवी संग श्रीनाथ सिंह, बबीता देवी संग अजय सिंह, आरती देवी संग अखिलेश सिंह, गायत्री देवी संग सत्येंद्र, साधना देवी संग प्रताप सिंह, आरती देवी संग शुभांशु, नीलम देवीसंग उमेश चंद्र, लक्ष्मी देवीसंग रिंकू सिंह, अर्चना देवी संग अश्विनी के साथ शादी विवाह कराए गए इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे तथा नगर पंचायत दिबियापुर के अध्यक्ष अरविन्द पोरवाल नायक समाज के वरिष्ठ नेता समाजसेवी श्याम मनोहर नायक अनोज नायक आदि लोगों ने नौ वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया तथा आगे कहा है समाज के लोगों को इसी प्रकार जागृत होकर अपने अपने समाज की कन्याओं की शादी विवाह करवा कर समाज का बोझ कम करने मैं सहयोग दें तथा इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे ने इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सभी वर-वधू को बेड दिए तथा इसके अलावा सदर विधायक औरैया श्रीमती गुड़िया कठेरिया ने सभी वर वधु को बक्से प्रदान किए नगर पंचायत दिबियापुर के अध्यक्ष कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु 11001 प्रदान किए तथा नायक समाज के नेता श्याम मनोहर नायक ने अलमारी प्रदान की तथा अनोज नायक ने वाटर कूलर प्रदान कीजिए तथा समाज के सभी नायक समाज के इस विवाह कार्यक्रम के आयोजक मंडल द्वारा सभी को सामान प्रदान किया गया इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार अवस्थी व हमराही फोर्स के साथ उपस्थित रहे तथा मुख्य रूप से कार्यक्रम आयोजक दिनेश नायक, व संयोजक मंगल सिंह नायक, श्याम मनोहर नायक, संत कुमार नायक प्रधान प्रतिनिधिग्राम पंचायत करही, सत्य प्रकाश नायक, सुनील नायक, विष्णु नायक, सर्वेश भदौरिया, अंकुर तिवारी, श्यामू चक, सरनाम नायक, फूल सिंह नायक, रघुराज नायक, राकेश नायक नोएडा, लज्जा राम नायक,आनंदराज नायक,आदि लोग उपस्थित रहे।

Taza Khabar