January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 05 जून *जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हुआ वृहद पौधारोपण*

औरैया 05 जून *जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हुआ वृहद पौधारोपण*

औरैया 05 जून *जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हुआ वृहद पौधारोपण*

*प्रशासनिक अधिकारियों की अलावा समाजसेवी संगठनों ने किया पौधारोपण*

*औरैया।* विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को जनपद में वृहद तौर पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं समाजसेवी संगठनों द्वारा पौधारोपण किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी एवं उनकी पत्नी ने मुख्यालय पर तथा सीओ सिटी ने ग्राम पंचायत जैतापुर के मजरा मिर्जापुर वेरमशाह में पौधारोपण किया। इसके अलावा जनपद के विभिन्न कस्बों में समाजसेवी संगठनों व राजनीतिक दलों व एनटीपीसी में पौधारोपण किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को जिला अधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने मुख्यालय पर अपनी पत्नी के साथ पौधारोपण किया। साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक पौधा लगाकर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की अपील की है। इसके अलावा सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ यादव ने विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैतापुर के मजरा मिर्जापुर वैरमशाह में नहर पटरी के किनारे खाली पड़ी जमीन पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनुज यादव के अलावा अन्य ग्रामीणों के साथ आम का पौधा लगाया। वही अन्य लोगों ने कई पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने के लिए संदेश दिया। सीओ सिटी ने जिन लोगों ने पौधे लगाए मेहनत की उन लोगों को फूलमाला पहनाकर सम्मान किया। इन लोगों में एक विकलांग व्यक्ति संजय कुशवाह रहे उन्होंने भी पौधे लगाए हैं। क्षेत्राधिकारी ने हृदय से धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि लोगों को इनसे सीख लेनी चाहिए जो विकलांग होकर भी इतना अच्छा सामाजिक कार्य कर रहे हैं। पौधारोपण के दौरान प्रमुख रूप से ग्रामीण ग्रामीण कृष्ण गोपाल ,आकाश , मनोज , सुनील , संजय , दीवान , सूर्य प्रकाश , हिमांशु पाल व रविंद्र पाल मौजूद रहे। इसी तरह से जनपद के कस्बा दिबियापुर, कंचौसी, सहायल , सहार , बेला , बिधूना , एरवाकटरा , अछल्दा , फफूंद , अजीतमल , बाबरपुर , अयाना व मुरादगंज आदि में भी विभिन्न सामाजिक संगठनों व राजनैतिक संगठनों द्वारा पौधारोपण किए जाने की समाचार प्राप्त हुए है।

Taza Khabar