लखनऊ02जून*परिवहन निगम के मृतक आश्रितों की भर्ती के लिए फिर होगा प्रयास- दयाशंकर
लखनऊ- खबर उत्तर प्रदेश के लखनऊ से है जंहा परिवहन मंत्री दयाशंकर ने परिवहन निगम के स्वर्ण जयंती के मौके पर गन्ना संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा की
परिवहन निगम में 699 मृतक आश्रितों के लिए कई प्रयास किए गए हैं, लेकिन सफलता अभी तक नहीं मिली। 11 जुलाई के एक शासनादेश का हवाला देते हुए बताया गया कि घाटे में चल रहे निगम में इस तरह की भर्ती अभी नहीं की जा सकती है। इसके लिए निगम को मुनाफे की बड़ी लकीर खींचनी होगी। आंकड़ा बढ़ते ही इस दिशा में फिर से ठोस पहल की जाएगी। यह बातें बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के स्वर्ण जयंती के मौके पर गन्ना संस्थान में आयोजित एक समारोह में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कही!
इससे पूर्व निगम अध्यक्ष राजेंद्र कुमार तिवारी ने अपने पुराने संस्मरणों को याद करते हुए कहा कि रोडवेज बसें समयशीलता का ध्यान रखें। आज जनता मोबाइल स्क्रीन पर टच कर बस सेवा की अपेक्षा कर रही है। जरूरत है हर साल करीब दो से तीन हजार बसों को बेड़े में शामिल करने की। इस दिशा में रोडवेज प्रबंधन तेजी से काम करे। प्रबंध निदेशक आरपी सिंह ने परिवहन निगम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बस बेड़ा बढ़ाए जाने का खाका परिवहन मंत्री के समक्ष रखा गया। नई तकनीकी से बसों संचालन की पूरी प्रणाली की जानकारी रखी।
प्रदेश के निगम सेवाओं से अछूते 12,204 गांवों तक बस सेवाओं के पहुंचाएं जाने का लक्ष्य परिवहन मंत्री के सामने रखा गया। अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने पूरी टीम का उत्साहवर्द्धन कर टीम भावना से काम करने को कहा। इस दौरान वरिष्ठ प्रधान प्रबंधक अनंग मिश्र, यजुवेंद्र सिंह, आरएम पल्लव बोस, सीजीएम टेक्निकल संजय शुक्ला समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वर लू ने कहा वास्तव में फीड बैक यात्री से आता है। अब वह दिन गए जब टूटी कुर्सियों और जर्जर बस से सफर करने की मजबूरी होती थी। अब बेहतर सुविधा देनी ही होगी। डग्गामारी पर नकेल न कसने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए एआरटीओ और एआरएम संयुक्त रूप से जिम्मेदार होंगे। भ्रष्ट कर्मियाें को नसीहत देते हुए उन्होंने साफ कहा कि वे दुष्टता छोड़ दें नहीं तो उन्हें निगम को छोड़ना होगा। अव्यवस्था का कारण बनने वाली कमजोर कड़ी को दुरुस्त करने से ही निगम का भला हाेगा।
श्री रामचरित मानस की चौपाईयों का पाठ करते हुए उन्होंने कहा कि रामराज की कामना करने वाले लाेग सच्चे मन से कोशिश करें, शपथ लें और रोडवेज के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दें तभी उनका भला होगा। रोडवेज को गति देने वाले पूर्व सेवानिवृत्त एमडी रवींद्र सिंह का कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया। कर्मचारियों ने खड़े होकर जमकर तालियां बजाई और उनके कार्यकाल को याद किया।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
नेपाल31अक्टूबर25*नेपाली संस्कृति, नेपालियों का मेला कार्यक्रम
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन।
नई दिल्ली31अक्टूबर25*NCERT का बड़ा फैसला, अब स्कूलों में पढ़ाया जाएगा आयुर्वेद,