बहराइच01जून*ऐनी में आयोजित टीकाकरण कैम्प में 21 हज यात्रियों का हुआ टीकाकरण*
बहराइच। कैसरगंज इलाके के ऐनी में हज यात्रियों के लिए आयोजित विशेष टीकाकरण कैंप में 21 हज यात्रियों का किया गया टीकाकरण। बता दें कि 2022 में हज पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण करने के लिए विभिन्न विद्या निर्धारित करते हुए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है। हज यात्रियों का टीकाकरण दिनाक 01.06.2022 दिन बुधवार से शुरू हो गया है। इस बार ज़िले में हज यात्रियों का टीकाकरण अलग-अलग तिथियों में चार चरणों मे सम्पन्न होगा। इस सम्बन्ध में आफाक अहमद स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी व्यवस्था प्रभारी जिला संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष बहराइच ने बताया कि आज मदरसा अलजामेयतुन नूरिया ऐनी कैसरगंज में टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 21 हज यात्रियों का टीकाकरण किया गया है जबकि तीन जून को मदरसा जामिया फैजुलउलूम बख्शीपुरा, चार जून को मदरसा सैय्यद ग़ौसुलउलूम मौजा दरेहटा सरायजगना में चार जून को ही मदरसा नुरुल उलूम में कैम्प का आयोजन 11 बजे से किया जाएगा एवं छः जून को राजा मस्ज़िद नानपारा में विशेष टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया जायेगा। ऐनी में आयोजित हुए आज के कैम्प के दौरान आफाक अहमद स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी व्यवस्था प्रभारी जिला संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष बहराइच, डॉक्टर मक़बूल हैदर जाफरी, डॉक्टर जफर हुसैन फार्मेसिस्ट सन्तोष श्रीवास्तव राजेश कुमार फार्मेसिस्ट बंशीलाल आदि लोग उपस्थित रहे।

More Stories
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न
जालौन 13 जनवरी 26*हिंदू सदैव विश्व मंगल के कल्याण की कामना करता है- मुनीश जी