[6/1, 4:52 PM] Ram Prakash Upaajtak: *खनन की खबर छापने पर खनन माफियाओं ने पत्रकार को पीटा*
*शासन के आदेशों की उड़ रही धज्जियां बेखौफ हैं खनन माफिया*
*ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।*
*औरैया।* एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार को खबर छापना उस समय महंगा पड़ गया जब कस्बा दिबियापुर में बुधवार को खनन से संबंधित खबर छापने पर खनन माफियाओं ने पत्रकार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं खनन माफियाओं ने पत्रकार को जान से मारने का भी प्रयास किया। प्रदेश सरकार पत्रकारों पर हमले को लेकर कई बार अपने वक्तव्य जारी कर चुकी है। इसके बावजूद पत्रकारों के साथ आए दिन जनपद में कहीं ना कहीं अभद्रता एवं मारपीट की घटनाएं प्रकाश में आती रहती हैं। प्रशासन द्वारा पत्रकारों पर हमला करने वालों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्यवाई संज्ञान में नहीं लाई जाती है , जिससे उनके हौसले बुलंद है। पत्रकार द्वारा मारपीट से संबंधित जानकारी थाना दिबियापुर पुलिस को दी गई है।
कस्बा दिबियापुर के संवाददाता ने विगत दिवस क्षेत्र में हो रही खनन से संबंधित खबर को समाचार पत्र में प्रकाशित किया था जिससे आक्रोशित होकर भू माफियाओं ने बुधवार को पत्रकार के साथ बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया इतना ही नहीं खनन माफियाओं ने पत्रकार को जान से मारने का भी प्रयास किया इस आशय की जानकारी संबंधित पत्रकार द्वारा दिबियापुर थाना पुलिस को दी गई है। अभी तक थाना पुलिस द्वारा खनन माफिया को गिरफ्तार करने की जहमत नहीं उठाई गई है। इससे प्रतीत होता है कि थाना पुलिस खनन माफिया के सामने नतमस्तक है। आपको बताते चलें कि प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों पर हमले को लेकर कई बार वक्तव्य दिए जा चुके हैं इसके बावजूद पत्रकारों के साथ मारपीट व अभद्रता करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है आए दिन जनपद में कहीं ना कहीं पत्रकारों के साथ धमकी देने से लेकर मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। इसी के चलते बेखौफ खनन माफियाओं ने कस्बा दिबियापुर में पत्रकार के साथ जानलेवा हमला करते हुए घटना को अंजाम दिया। पुलिस प्रशासन इन खनन माफियाओं पर नकेल कसना आखिर क्यों मुनासिब नहीं समझती है। पुलिस की खनन माफियाओं के साथ सांठगांठ प्रतीत होती है। पत्रकार के साथ हुई मारपीट को लेकर जनपद के पत्रकारों में जहां एक ओर खनन माफियाओं के खिलाफ तीव्र आक्रोश व्याप्त है , वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर सवालिया निशान लगाये जा रहे हैं।
[6/1, 5:03 PM] Ram Prakash Upaajtak: *तेनजिंग नार्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड हेतु 7 जून तक नामांकन प्रक्रिया*
*औरैया।* बुधवार को जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव द्वारा बताया गया है कि भारत सरकार के गाइड लाइंन के अनुसार तेनजिंग नार्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड- 2021 के लिए नामांकन/ प्रस्ताव मांगे गये हैं। उक्त अवार्ड के लिए जल, थल एवं वायु में किए गये गत वर्षों के साहसिक कार्यों के आधार पर व्यक्तियों के नामांकन /प्रस्ताव आमंत्रित किए जाते हैं। ऑफलाइन माध्यम से अवार्ड हेतु प्रस्ताव निर्धारित प्रोफार्मा पर अपना बायोडाटा एवं गत तीन वर्षों 2018, 2019 एवं 2020 में किए गए साहसिक कार्यों का विवरण देना होगा। उक्त प्रस्ताव को उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि 7 जून 2022 है। परफॉर्मा एवं गाइडलाइंस जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कार्यालय विकास भवन काकोर औरैया के कक्ष संख्या 44 से प्राप्त किया जा सकता है। ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल पर उपलब्ध अवार्ड के लिए दिनांक 16 जून 2022 तक आवेदन अपना नामांकन ऑनलाइन करा सकते हैं।
[6/1, 5:25 PM] Ram Prakash Upaajtak: *ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी- 3 का सजीव प्रसारण 3 जून को*
*कलेक्ट्रेट सभागार में होगा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी का सजीव प्रसारण*
*औरैया।* बुधवार 1 जून 2022 को उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के अधिकारी उत्कर्ष चंद्र द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में सूचित किया गया है की दिनांक 3 जून 2022 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी- 3 का आयोजन प्रस्तावित है। जिसमें माननीय प्रधानमंत्री जी (भारत सरकार) महोदय द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन व संबोधन किया जाएगा। उक्त ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी- 3 का सजीव प्रसारण दिनांक 3 जून 2022 को प्रातः साढे 10 बजे से साढे 12 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार ककोर मुख्यालय औरैया में किया जाना प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम में जनपद स्तर के समस्त उद्यमियों, उद्योगपतियों एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं समस्त गणमान्य व्यक्ति सादर आमंत्रित हैं।
[6/1, 6:13 PM] Ram Prakash Upaajtak: *कैंटीन की नीलामी 2 जून को होगी*
*औरैया।* बुधवार 01 जून 2022 को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सर्वसाधारण को सूचित किया है , कि कार्यालय पुलिस अधीक्षक ककोर मुख्यालय परिसर में स्थित जलपान गृह (कैन्टीन) की नीलामी 02 जून 2022 को मुख्यालय ककोर के सभाकक्ष में 12 बजे होगी। नीलामी की नियम और शर्तें कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं।
[6/1, 6:24 PM] Ram Prakash Upaajtak: *कानपुर देहात के बच्चे कंचौसी में देंगे परीक्षा*
*कंचौसी,औरैया।* महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 03 जून 2022 को आ रहे हैं। मंगलपुर मार्ग पर स्थित श्री कृष्ण जनका देवी महाविद्यालय केंद्र पर अतिरिक्त सुरक्षा को लेकर परीक्षाएं प्रवाहित होने की आशंकाएं बनी थी। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने 03 जून 2022 की परीक्षा के लिए केंद्र में परिवर्तन किया है। अब परीक्षा 464 परीक्षार्थी की कंचौसी में स्थित दर्शन सिंह स्मृति महाविद्यालय में में होगी। विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। मंगलपुर मार्ग पर स्थित श्री कृष्ण जनका देवी महाविद्यालय में कला 464 परीक्षार्थियों का केंद्र है। इसी कॉलेज की बालिकाओं का परीक्षा केंद्र है। जय श्री बालाजी महाविद्यालय और गौरी शंकर द्विवेदी महाविद्यालय के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र दर्शन सिंह स्मृति महाविद्यालय में ही है। महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल आदि के कार्यक्रम को लेकर 03 जून 2022 की परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों को सुरक्षा के कारणों से रोकने से असहज स्थिति बनने की आशंकाएं भी बनी थी।
[6/1, 6:39 PM] Ram Prakash Upaajtak: *अजीतमल में दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*अजीतमल,औरैया* कोतवाली अजीतमल के उ0नि0 सुनील कुमार मय हमराह थाना अजीतमल जनपद औरैया पुलिस द्वारा गस्त के दौरान वांछित अभियुक्त अमित कुमार उर्फ मोनस पुत्र मनोज कुमार निवासी सुर्खीपुर रामपुरा थाना अजीतमल जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया जो संबंधित एक मुकदमा मे वाछिंत था। इसी तरह से उपरोक्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश मय हमराह थाना अजीतमल जनपद औरैया पुलिस द्वारा गस्त के दौरान वांछित अभियुक्त विपिन कुमार उर्फ लल्ला पुत्र भगवान सिंह निवासी मुहद्दीनपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया जो हत्या एवं एक अन्य धारा में वाछिंत था। कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पकड़े गये अभियुक्तों को कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
More Stories
भागलपुर13जुलाई25* बेटे की पुण्यतिथि पर रक्त शिविर का आयोजन
दिल्ली13जुलाई25**ऑडी कार ने फुटपाथ पर 5 लोगों को रौंदा*
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक