कौशाम्बी01जून*नियमों को ताक में रखकर हो रही है जिले में कीटनाशकों की बिक्री*
फसलों में छिड़काव करने के लिये जहरीली कीटनाशक की बिक्री नियमो को ताक में रखकर खुलेआम की जारही है।जिले कई दुकानें है जहा फसलों को कीटों एवं रोंगो से बचाने के लिये कीटनाशक दवाइया बेची जाती है।दुकानों में स्टाक रेजिस्टर रखना खरीदने वालों को बिल अवश्य देना,कीटनाशक लेने वालों का बेवरा रखना साथ ही दवाओं को सामान्य ग्राहकों से दूर सुरक्षित स्थान पर रखना है।यह भी ध्यान रखना आवश्यक है कि कीटनाशक लेने वाले के पास उस दवा का अनुपात में फसल है भी या नही।लेकिन वास्तविकता यह है कि अबतक नियमो का पालन कराने में न तो विभाग की कोई दिलचस्पी दिखाई दी और न ही दूकानदारों की।अगर देखा जाय तो जिले में कई ऐसे दुकानदार है जिनके पास कोई रिकॉर्ड ही नही है।कि उसने किसको कितना कीटनाशक बेचा।एक हकीकत यह भी है कि किसान ही नही कोई भी इन दुकानदारों से जहरीली कीटनाशक खरीद सकता है।लोग इसी तरह की दवा खरीद कर आत्महत्या व अन्य घटनाओ को अंजाम देते है।
जबकी नियमानुसार लाइसेन्सधारी दुकानदार को विभाग द्वारा जारी लाइसेन्स पर बेची जानी वाले की कीटनाशक दवा का नाम उसकी निर्माता कंपनियों तथा डिस्ट्रब्यूटेरो की मंजूरी अंकित कराना भी आवश्यक है।ऐसा नही है कि लाइसेन्स मिला और किसी भी कंपनी की कोई भी कीटनाशक दावा बेचना आरम्भ कर दिया।यह घोर नियमो का उलंघन है।
जिले में लगभग कीटनाशक दवा की दुकानें अवैध रूप से चलरही है।जब इसके लिये ग्रेजुएट इन एग्रीकल्चरया डिप्लोमा होना अनिवार्य है।बहुत से ऐसे दुकानदार है जिनके पास या सबकुछ नही है।
*राजू सिंह*
*कौशाम्बी*
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
मथुरा31अक्टूबर25*थाना नौहझील पर मनाया गई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती
मथुरा 31अक्टूबर 25* दहेज हत्या के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्तगण व 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार*
बाँदा31अक्टूबर25*सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित हुआ प्रतिमा अनावरण समारोह*