लखनऊ01जून*कपिल सिब्बल बने सेतु, अखिलेश यादव आज करेंगे आजम खान से मुलाकात :-
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल से बाहर आए सपा विधायक आजम खान और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच मुलाकात नहीं हो सकी. ऐसे में आजम-अखिलेश के बीच सेतु का काम कपिल सिब्बल कर रहे हैं. आज (एक जून) दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती आजम खान से अखिलेश यादव मुलाकात कर हाल चाल जानेंगे. जेल से बाहर आने के बाद आजम से अखिलेश की पहली मुलाकात होगी, जिनके साथ कपिल सिब्बल भी मौजूद रहेंगे.
आजम खान जेल से बाहर आने बाद ही एक मामले में कचहरी में भी पेश हुए थे, जहां उन्हें चक्कर आने के बाद बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम संभाला था. इसी के बाद आजम खान स्वास्थ्य ठीक ना होने की वजह से दिल्ली में गंगा राम अस्पताल में एडमिट हो गए. अब अखिलेश और कपिल सिब्बल आज आजम से मिलेंगे और सारे गिले शिकवें दूर करेंगे.

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें