कौशाम्बी30मई*रेल लाइन से 20 मीटर दूर मिली छति विछित लाश*
*कौशांबी।* चरवा थाना अंतर्गत दनियालपुर गांव के पास रेलवे लाइन से 20 मीटर दूर पर एक व्यक्ति की लाश मिली है लगभग 35 वर्ष उम्र बताई जाती है अज्ञात व्यक्ति की लाश छति विछित है रेल लाइन के बाहर व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना मिलने पर मौके पर आसपास के गांवों के लोग एकत्रित हो गए मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकती है रात्रि लगभग 2:00 बजे 844/21 844/23 अप लाइन से 20 मीटर दूर लाश पड़ी होने की जानकारी मिली है मृतक के शरीर में कपड़े नहीं है चेहरा और सिर बुरी तरह से कुचल गया है रेल लाइन पर मिली लाश का क्या मामला है यह जांच का विषय है

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें