कौशाम्बी29मई*चिप लगाकर पेट्रोल पंपों में ग्राहकों को दिया जाता है कम तेल*
*पेट्रोल पंपों में नाप में हेराफेरी का बेखौफ चल रहा खेल अधिकारी जता रहे विवशता*
*कौशाम्बी।* पेट्रोल पंप में डीजल और पेट्रोल की नाप में ग्राहकों को कम तेल दिया जाता है पंप की मशीनों में चिप लगाकर तेल की नाप की जाती है सब कुछ बेखौफ तरीके से जिले में खुलेआम चल रहा है पेट्रोल पंप संचालक आम जनता के साथ-साथ अधिकारियों और नेताओं को भी पेट्रोल डीजल के नाप के समय लूटने में गुरेज नहीं कर रहे हैं लेकिन फिर भी पेट्रोल पंप की जांच में अधिकारी अपनी विवशता बताते हैं उनका कहना है कि सरकार ने टीम गठित कर पेट्रोल पंप की जांच करने का निर्देश दिया है और सभी विभाग के अधिकारी एक होकर जांच करने नहीं पहुंचते हैं इसका फायदा बेखौफ पेट्रोल पंप संचालक उठा रहे हैं
15 वर्षों पूर्व पेट्रोल पंप में चिप लगाए जाने का यह खेल शुरू हुआ जो रुकने का नाम नहीं ले रहा है जैसे ही पंप की मशीन का नाजूल दाब कर पम्प कर्मी वाहन में तेल की नाप शुरू करते है पेट्रोल पंप का मीटर जंप कर जाता है जीरो पॉइंट से सीधा पांच और छः पॉइंट पर पंप की मशीनों का मीटर पहुंच जाता है इस मामले में कई बार पंप की मशीनों की गहनता से जांच करने का प्रयास किया गया लेकिन जीरो प्वाइंट के बाद एक से लेकर चार प्वाइंट तक पेट्रोल पंप का मीटर नहीं शुरु होता है जिससे प्रतिदिन ग्राहक लूटे जाते हैं पंप संचालकों के इस कारनामे पर विभागीय अधिकारियों की भी संलिप्तता है इंडियन ऑयल हिंदुस्तान पैट्रोलियम भारत पैट्रोलियम सहित लगभग सभी पेट्रोल पंप की स्थिति एक जैसी है
खुलेआम ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर तेल में नाप कम किए जाने के मामले में जिला पूर्ति अधिकारी से लेकर बाट माप अधिकारी और तेल एजेंसियों के अधिकारी कभी एक साथ पंप में जांच करने नहीं पहुंचना चाहते हैं कभी बड़े अधिकारियों और नेताओं के दबाव में किसी पंप की जांच हुई तो उसमें भी उन्हें बचाने का प्रयास किया जाता है क्योंकि पेट्रोल पंप के नियम के मुताबिक 5 लीटर से कम तेल की नाप नहीं की जा सकती यही मशीन जब 5 लीटर पर पहुंचती है तो फिर एक बार जंप कर जाती है जिससे 5 लीटर की नाप में तेल पूरा हो जाता है लेकिन आधा लीटर 1 लीटर 2 लीटर 3 लीटर 4 लीटर तेल लेने पर ग्राहकों को तेल कम मिलता है पेट्रोल पंप में तेल की नाप में कमी किए जाने की कई बार शिकायत भी हो चुकी हैं लेकिन जांच के नाम पर लीपापोती ही होती है जिससे लगता है कि पूरा सिस्टम ही खराब हो चुका है ग्राहकों ने योगी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पेट्रोल पंप में लगाए गए चिप के मामले को गंभीरता से लेते हुए पंप की जांच कराकर पंप को सीज किए जाने मुकदमा दर्ज कराए जाने पंप का लाइसेंस निरस्त किए जाने और पंप संचालकों से संलिप्त अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करा कर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*