रायबरेली 29 मई *निर्वाणी बड़ा अखाड़ा खरहरा धाम मे 31 मई को विशाल भंडारे का आयोजन*
महराजगंज /रायबरेली : विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तहसील मुख्यालय से लगभग 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुविख्यात निर्वाणी बड़ा अखाड़ा रामबाग खरहरा धाम की कुटी क्षेत्र ही नहीं समूचे जनपद वासियों की आस्था का केंद्र है यहा देश के कोने कोने से भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर दर्शन के लिए आते हैं और मनोकामना पूरी हो जाने पर विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं यहां प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी दिनांक 31 मई दिन मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा बताते चलें कि क्षेत्र के रामबाग खरहरा कुटी पर प्रतिवर्ष दिनांक 31मई को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है महंत श्री श्री 108 श्री महंत अश्विन कुमार दास जी महाराज की अध्यक्षता में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है महंत जी ने जानकारी दी है कि तथागत वर्षों की भांति आगामी दिनांक 30 मई दिन सोमवार को श्री रामचरितमानस का पाठ शुभारंभ होकर 31 मई दिन मंगलवार को समापन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है महंत जी ने निवेदन किया है कि उक्त अवसर पर सपरिवार इष्ट मित्रों सहित पधार कर अपने जीवन को कृतार्थ करें व भंडारे की शोभा बढ़ाएं कुटी पर प्रतिवर्ष साल में दो बार रामचरितमानस का पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन निर्वाणी बड़ा अखाड़ा राम बाग खरहरा धाम में आयोजित किया जाता है वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरी सेठ प्रधान तारागंज, धर्मराज यादव, पवन सेठ, डॉ रामकिशोर, हरिप्रसाद यादव, मंगलम टायर ,उमेश यादव, रामकुमार यादव, सिद्धार्थ ठाकुर, अंकित सिंह तथा राम नरेश यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधियों का सहयोग रहता है ।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*