October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ29मई*यूपीआजतक न्यूज़ से देश व प्रदेश की खास खबरे

लखनऊ29मई*यूपीआजतक न्यूज़ से देश व प्रदेश की खास खबरे

[5/29, 11:24] +91 6392 177 313: *प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को शिमला से कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे*

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शिमला में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में देश भर की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि इस कार्यक्रम में, प्रधानमंत्री मोदी 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे. कुछ लाभार्थी शिमला में आयोजन स्थल पर मौजूद रहेंगे, वहीं, शेष डिजिटल तरीके से इसमें शामिल होंगे.

मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ सभी जिलों में अब तक के सबसे बड़े एकल आयोजनों में से एक होगा, जहां प्रधानमंत्री इन योजनाओं और कार्यक्रमों के लाभार्थियों के जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में उनसे बातचीत करेंगे. राज्य की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों पर एक साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जहां लाभार्थी मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय और राज्य के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे.

बयान में कहा गया कि इनमें से कई योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या करोड़ों में है. ये योजनाएं आवास, पीने योग्य पानी की उपलब्धता, भोजन, स्वास्थ्य और पोषण, आजीविका और वित्तीय समावेशन समेत आबादी के सबसे गरीब तबके की सबसे गंभीर समस्याओं का समाधान करती हैं. मंत्रालय ने कहा कि बातचीत इन योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में और देश के लिए नागरिकों की आकांक्षा का आकलन करने का अवसर देगी क्योंकि भारत 2047 में स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे करने वाला है. यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित हिमाचल प्रदेश में हो रहा है जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होगा।
[5/29, 11:36] +91 96706 43576: ?️लखनऊ

➡पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि आज

➡मुख्यमंत्री @myogiadityanath ने श्रद्धांजलि अर्पित की

➡चरण सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

➡माल्यार्पण,पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की

➡विधानमंडल स्थित प्रतिमा पर सीएम ने श्रद्धांजलि दी
[5/29, 11:36] +91 96706 43576: ?️लखनऊ

➡यूपी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

➡मंत्रियों,पदाधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला जारी

➡बैठक में शामिल होने पहुंच रहे मंत्री-पदाधिकारी

➡संगठन मंत्री सुनील बंसल बैठक में पहुंचे

➡प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव की अध्यक्षता में बैठक
[5/29, 11:36] +91 96706 43576: ?️ प्रयागराज

➡रेलवे में खत्म होंगे 10 हजार से ज्यादा पद

➡इतिहास बन जाएंगे रेलवे के कई पद

➡उत्तर मध्य रेलवे में बनी रही है सूची

➡देशभर में 50 फीसदी गैरसंरक्षा पद होंगे समाप्त

➡गैरसंरक्षा श्रेणी के पद खत्म करने की तैयारी

➡10 हजार से ज्यादा पद खत्म करने की तैयारी
[5/29, 11:36] +91 96706 43576: ?️लखनऊ

➡ @Mayawati ने बुलाई प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक,

➡आज बसपा कार्यालय पर होगी बड़ी बैठक,

➡प्रदेश के सभी पदाधिकारी बैठक में रहेंगे मौजूद,

➡आज सुबह 10 बजे बसपा ने बैठक बुलाई,

➡पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी मायावती,
[5/29, 11:36] +91 96706 43576: ?️लखनऊ

➡पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि आज

➡सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर नमन किया

➡चौ. चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि-अखिलेश

➡किसानों के नायक चरण सिंह को श्रद्धांजलि-अखिलेश
[5/29, 11:36] +91 96706 43576: ?️लखनऊ

➡बहराइच सड़क हादसे पर सीएम ने शोक जताया

➡हादसे में जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया

➡CM ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की

➡शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की

➡घायलों के समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए.
[5/29, 11:36] +91 96706 43576: ?️ ललितपुर

➡सपा,बसपा के पूर्व जिला अध्यक्षों समेत 22 लोगों पर गैंगस्टर

➡नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जिला प्रशासन की कार्रवाई

➡सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तिलक यादव पर गैंगस्टर की कार्रवाई

➡बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक अहिरवार पर गैंगस्टर की कार्रवाई
[5/29, 14:12] +91 96216 39625: *Railway : रेलवे के 10 हजार से ज्यादा ये पद होंगे खत्म, बन रही है सूची*

रेलवे बोर्ड द्वारा 20 मई को एनसीआर समेत सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को एक पत्र जारी किया गया था। पत्र के माध्यम से गैरसंरक्षा श्रेणी के 50 फीसदी पदों को तत्काल समाप्त करने को कहा गया है।

उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) जोन में आने वाले दिनों में नॉन सेफ्टी कैटेगरी के दस हजार से ज्यादा पदों का सरेंडर किया जा सकता है। प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मंडल में जो पद सरेंडर किए जाने हैं उसकी मुख्यालय स्तर पर सूची बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार 31 मई 2022 को सरेंडर किए जाने वाले पदों की सूची रेलवे बोर्ड को भेज दी जाएगी।

 

 

दरअसल रेलवे बोर्ड द्वारा 20 मई को एनसीआर समेत सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को एक पत्र जारी किया गया था। पत्र के माध्यम से गैरसंरक्षा श्रेणी के 50 फीसदी पदों को तत्काल समाप्त करने को कहा गया है। रेलवे बोर्ड की डायरेक्टर एमपीपी रेनू यादव द्वारा जारी गए किए पत्र में कहा गया है कि सभी जोनल रेलवे व रेल उत्पादन इकाइयां 31 मई तक 50 फीसदी पद समाप्त कर अनुपालन रिपोर्ट बोर्ड को भेजें।

नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के जोनल महामंत्री आरडी यादव बताते हैं कि एनसीआर में 21,500 पद गैरसंरक्षा श्रेणी के हैं। अगर 50 फीसदी पद सरेंडर किए जाते हैं तो यह आंकड़ा दस हजार से ऊपर का होगा। उन्होंने कहा कि सरकार भले ही यह दावा कर रही है कि रेलवे का निजीकरण नहीं होगा, लेकिन जो उसकी पॉलिसी है उससे यही स्पष्ट हो रहा है कि निजीकरण की तरफ कदम बढ़ गए हैं। वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि बोर्ड ने कई सेवाओं को आउटसोर्स करने के भी निर्देश दिए हैं।
इतिहास बन जाएंगे रेलवे के कई पद
चर्चा यह भी है कि अब टाइपिस्ट, सहायक कुक, बिल पोर्टर, सेनेटरी हेल्पर, माली, दफ्तरी, कारपेंटर, पेंटर, गार्डनर, असिस्टेंट सेल्समैन, कैटरिंग असिस्टेंट, वॉलमैन सहित कई पदों को खत्म कर इन पदों पर कार्यरत स्टाफ को अन्य विभागों में भेज दिया जाएगा। साथ ही भविष्य में इन पदों पर रेलवे आगे भर्ती भी नहीं करेगा। बोर्ड ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जोनल रेलवे अपने स्तर पर भी ऐसे पदों को चिन्हित करे, जिन पर स्टाफ का पूरा उपयोग नहीं हो रहा है। इस श्रेणी में टाइम कीपर, स्टाफ, सांख्यिकी स्टाफ, टिकटिंग स्टाफ, सुरक्षा स्टाफ, स्टोर खलासी सहित अन्य पद शामिल हैं।

एनसीआर गठन के जोन में थे 80 हजार पद, अब रह गए 62 हजार
एनसीआर जोन का गठन एक अप्रैल 2003 को हुआ था, तब यहां कुल पदों की संख्या तकरीबन 80 हजार थी। बीते 19 वर्ष में यहां पद घटकर 62 हजार ही रह गए। अब बोर्ड द्वारा गैरसंरक्षा श्रेणी के 50 फीसदी पदों को सरेंडर करने का फरमान जारी किया गया है। अगर ऐसा हुआ तो यहां दस हजार से ज्यादा पद और कम हो जाएंगे।
कर्मचारियों की संख्या घटाकर निजीकरण का प्रयास किया जा रहा है। इसी वजह से रेलवे बोर्ड ने गैरसंरक्षा श्रेणी के 50 फीसदी पद सरेंडर करने को कहा हैं, मेंस यूनियन ऐसा नहीं होने देगी। इसका पुरजोर विरोध होगा। – डीएस यादव, मंडल मंत्री, नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन

इंप्लाइज संघ शुरू से ही कह रहा है कि केंद्र सरकार हर हाल में रेलवे का निजीकरण करने को आतुर है। पदों को सरेंडर नहीं होने दिया जाएगा। इसके विरोध में वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाकर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। – आरपी सिंह, जोनल महामंत्री, नार्थ सेंट्रल रेलवे इंपलाइज संघ

रेलवे बोर्ड से अभी कई पत्र प्राप्त हुए हैं। उन सभी पर समग्र अध्ययन चल रहा है। बीते कुछ वर्ष में ऐसे कई पद हैं, जिनका कोई उपयोग नहीं है, बीते कुछ वर्ष में नई एक्टिविटी भी शुरू हुई हैं। उसके सापेक्ष पद नहीं है। ऐसे में अब जिन पदों का उपयोग नहीं रह गया है उन कर्मचारियों से क्या काम लिया जाए, उस पर मंथन चल रहा है। यह पूरी एक रेश्लाइजेशन प्रक्रिया है। – डॉ. शिवम शर्मा, सीपीआरओ, एनसीआर
[5/29, 14:34] +91 96706 43576: *हत्याओं के खुलासे में हॉफ रहे कोखराज थानेदार*

कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र में पूर्व में हुई हत्याओं के खुलासे में थानेदार हॉफ रहे हैं जांच के नाम पर आए दिन बेकसूर लोगों को गिरफ्तार करना और जुर्म कबूल कराने के बहाने उत्पीड़न कर फिर उन्हें छोड़ देना थाना पुलिस की दिनचर्या बन गई है बालक मऊ गांव में चिकित्सक की हत्या हुई थी जांच के नाम पर कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी चिकित्सक हत्याकांड में पुलिस रत्ती भर आगे नहीं बढ़ सकी है अपराधों के खुलासे में फिसड्डी थानेदारों को आला अधिकारियों ने थाने से हटाकर नए थानेदारों की तैनाती इस उम्मीद से की थी कि पुराने अपराधिक घटनाओं का खुलासा पारदर्शी तरीके से होगा लेकिन उसके बाद भी बालक मऊ गांव में चिकित्सक हत्याकांड का खुलासा वर्तमान थानेदार नहीं कर सके हैं जांच पेंडिंग पत्रावली लिखकर इस हत्याकांड को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है जिससे कोखराज थाना पुलिस की हत्याओं के खुलासे में गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है इलाके के लोगों ने चिकित्सक हत्याकांड के खुलासे की मांग पुलिस आला अधिकारियों से की है

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838 8249 38*
[5/29, 14:53] +91 99191 96696: लखनऊ
यूपी में आईपीएस अफसरों के तबादले

अनिल कुमार सिंह डीआईजी पीएसी लखनऊ

संतोष कुमार सिंह एसीपी पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी

श्लोक कुमार एसएसपी बुलंदशहर

आलोक प्रियदर्शी एसपी रायबरेली

अजीत कुमार सिन्हा एसपी अंबेडकर नगर

तेज स्वरूप सिंह एसपी कानपुर आउटर

श्रीपति मिश्रा डीआईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ

संकल्प शर्मा एसपी देवरिया
[5/29, 16:29] +91 99560 44608: ?️संतकबीरनगर

➡संतकबीरनगर पहुंचे मुख्यमंत्री @myogiadityanath

➡संतकबीरनगर के मगहर पहुंचे हैं सीएम योगी

➡कार्यक्रम का स्थल का जायजा ले रहे सीएम

➡राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे CM

➡5 जून को संतकबीर निर्माण स्थली में कार्यक्रम.
[5/29, 16:29] +91 99560 44608: ?️बुलन्दशहर

➡पुलिस ने 2 अवैध हथियार फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

➡पुलिस ने 4 हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार

➡20 तमंचे,2 रायफल,रिवॉल्वर और बंदूक बरामद

➡सिटी पुलिस और अनूपशहर पुलिस ने की कार्रवाई

Taza Khabar