जोधपुर 28 मई* शनिधाम शास्त्री नगर जोधपुर में शनि जयंती महोत्सव कल सोमवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा,।
सोमवती अमावस्या और वट सावित्री व्रत का अद्भुत संयोग आज़ सोमवार को है।
शनिधाम शास्त्री नगर के महंत हेमंत बोहरा ने बताया कि शनि जन्मोत्सव के अवसर पर प्रातः 7:00 बजे ध्वजारोहण होगा प्रातः 9:00 बजे से शनि सहस्त्रनाम पाठ होगा उसके पश्चात प्रातः 11:00 बजे से शनि भगवान की तेला अभिषेक होगा शाम 6:00 बजे से एक शाम शनि भक्तों के नाम भजन संध्या का आयोजन जोशी जोधपुरी एंड पार्टी द्वारा किया जाएगा रात्रि 8:00 बजे विशेष भोग महाआरती होगी और आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा इस अवसर पर 51000 लीटर गन्ना रस शनिदेव के भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद रूप में वितरित किया जाएगा इस अवसर पर भक्तों में अभिमंत्रित शीघ्र फलदायक शन मुद्रिका शनि रक्षा कवच डोरा का वितरण किया जाएगा रात्रि 12:00 बजे तक दर्शन होंगे
शनि धाम के महंत हेमंत बोहरा ने बताया कि शनि साढ़ेसाती शनि ढैया शनि महादशा से ग्रसित अथवा क्रूर ग्रहों राहु केतु मंगल से ग्रसित भक्तों को सनी जन्मोत्सव पर शनिदेव के हनुमान जी के तेल अर्पण करने दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ करने शनि चालीसा का पाठ करें और ओम सम शनिश्चराय नमः मंत्र का जाप करने से राहत मिलेगी शनिदेव प्रसन्न होकर आपकी इच्छा पूरी करेंगे भक्तों की इच्छा पूरी करेंगे शनि देव शत्रु नहीं मित्र हैं कर्मफल दाता शनि देव से डरने की आवश्यकता नहीं डरना है अपने कर्मों से जैसे कर्म वैसा फल क्योंकि शनि देव विश्व न्यायाधीश हैं कभी किसी का बुरा नहीं करते काफी भ्रांतियां फैलाई हुई है शनि देव के सामने मत देखो पीछे हाथ करके नमस्कार करो यह सब अंधविश्वास है विनम्र बनकर शनि देव के पास जाना चाहिए क्योंकि न्यायाधीश के सामने अपराधी विनम्रता से जाता है हम शनिदेव के अपराधी हैं इसलिए शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए विनम्रता अति आवश्यक है।
शनिधाम शास्त्री नगर जोधपुर शिंगणापुर महाराष्ट्र के पश्चात भारत का दूसरा और राजस्थान का प्रथम दक्षिण मुख शनि हनुमान स्थान है जहां शनि हनुमान दक्षिण मुख में पीपलेश्वर महादेव के साथ विराजमान हैं
इस दिन बड की पूजा करने से सुहागिनों का सुहाग अमर रहता है सुख समृद्धि प्राप्त होती है वट सावित्री व्रत कहा जाता है और सोमवती अमावस्या का भी अवसर है इस दिन शीतल पेय मटकी पंखी वाटर कूलर गर्मी से संबंधित चीजों का दान करना अति श्रेष्ठ अति श्रेष्ठ होता है बुजुर्गों की बच्चों की और गायों की सेवा से शनिदेव अति प्रसन्न होते हैं
पंडित हेमंत बोहरा महंत शनिधाम शास्त्री नगर जोधपुर राजस्थान
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*
लखनऊ31अक्टूबर25*रन फाॅर यूनिटी..सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
लखनऊ31अक्टूबर25*सीएम योगी जी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।