बहराइच29मई*मिनी बस व ट्रक की टक्कर में 7 लोगो(4पुरूष,3 महिलाओं)की मृत्यु
थाना मोतीपुर
मिहींपुरवा बहराइच । 29 मई 2022 को सुबह लगभग 6:00 बजे लखीमपुर खीरी की तरफ से आ रहे टेंपो ट्रैवलर मिनी बस KA03AA7654 की नानपारा की तरफ से आ रहे ट्रक UP21CT4120 से आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे 7 (पुरूष 4, महिला 3) लोगों की मृत्यु हो गई है तथा 9 लोगों घायल हो गए,घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया , सूचना पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा जिला अस्पताल में पहुँचकर घायलों से मिलकर उनके इलाज हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए।
मृतकों के शिनाख्त एवं पंचायतनामा की कार्रवाई कराई जा रही है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
बाइट डा, दिनेश चंद्र ,, जिलाधिकारी,,
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*
लखनऊ31अक्टूबर25*रन फाॅर यूनिटी..सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
लखनऊ31अक्टूबर25*सीएम योगी जी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।