October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जबलपुर29मई*आईपीएल सटोरियों पर पुलिस की छापा मार कार्रवाई, एक सप्ताह में 1 करोड़ 21 लाख रुपये की बरामदगी*

जबलपुर29मई*आईपीएल सटोरियों पर पुलिस की छापा मार कार्रवाई, एक सप्ताह में 1 करोड़ 21 लाख रुपये की बरामदगी*

जबलपुर29मई*आईपीएल सटोरियों पर पुलिस की छापा मार कार्रवाई, एक सप्ताह में 1 करोड़ 21 लाख रुपये की बरामदगी*

जबलपुर। सटोरिया गैंग के खिलाफ जबलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नेपियर टाउन स्थित मुस्कान हाइट्स में छापा मारकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार की है. इनके पास से तकरीबन 70 लाख रुपये नकदी बरामद की गई है. कार्रवाई के दौरान पुलिस के साथ आयकर विभाग की टीम मौजूद थी बताया जा रहा है कि, बीते एक सप्ताह में पुलिस ने सटोरियों के पास से 1 करोड़ 21 लाख रुपये की बरामदी की है.

नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंची थी पुलिस: जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को सूचना मिली थी कि, नेपियर टाउन स्थित मुस्कान हाइट्स में कुछ लोगों के पास लाखों रुपये नगद रखा हुआ है. इसके आधार पर ओमती थाना पुलिस और पुलिस लाइन की टीम ने दो फ्लैट में छापा मारा. दोनों सट्टेबाज अगल-बगल के फ्लैट में रहते थे. यहां से पुलिस और आयकर विभाग की टीम को इंद्रजीत सिंह के पास से 47 लाख 50 हजार रुपये जबकि, आकाश गोगा के घर से पुलिस को 23 लाख रुपये मिले. लाखों रुपये मिलने के बाद पुलिस ने नोट गिनने वाली मशीन से हिसाब-किताब में उपयोग किया.

42 हजार नकदी के साथ गेंहू पिसवाने जा रहा था आकाश: इंद्रजीत पर कार्रवाई करने के बाद पुलिस जब वापस आ रही थी तो पता चला कि, सट्टेबाज आकाश गोगा भी मुस्कान हाइट्स में रहता है. इसके घर तलाशी ली गई तो 23 लाख नकद मिले. पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि, आकाश गोगा को उमरिया जिले के बांधवगढ़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।

Taza Khabar