औरैया28मई*आवारा मवेशी से टकराकर तीन लोग गंभीर घायल*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना- ऐरवाकटरा मार्ग पर रठगाॅँव के समीप आवारा जानवर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बूलेन्स द्वारा घायलो को सीएचसी लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उपचार के बाद माँ-बेटे को सैफई रेफर कर दिया।
शुक्रवार कीे शाम झींझक निवासी अतुल पुत्रगण गिरजेश शुक्ला अपनी माँ सरला देवी व बेटा अभिषेक के साथ बाइक से अपनी बहिन के घर एरवाकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम उमरैन से लौट रहे थे। तभी बिधूना एरवाकटरा मार्ग पर रठगाँव के समीप रास्तें में आवारा जानवर के आ जाने से बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे बाइक सवार तीन लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरो ने घायलों को एम्बूलेन्स द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया।चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद के बाद माँ व बेटे को मिनी पीजीआई सैफ़ई रेफर कर दिया।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें