उदयपुर25मई*प्रधान पुष्पा मीणा ने ब्राह्मण बरोठी बांध का निरीक्षण किया
पंचायत समिति खेरवाड़ा के ब्राह्मण बरोठी बांध से विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार को बांध से पानी का रिसाव होने की जानकारी मिलने पर पंचायत समिति खेरवाड़ा की प्रधान पुष्पा मीणा को बांध पर जाकर देख कर मरम्मत करने के निर्देश दिये । विधायक डॉ दयाराम परमार के निर्देशानुसार आज प्रधान पुष्पा मीणा विकास अधिकारी शंकरलाल मेघवाल को साथ लेकर ब्राह्मण बरोठी बांध पर जाकर पाल के नीचे उतरकर निरीक्षण किया जहां से बांध से पानी बाहर निकल रहा है, निरीक्षण करने के बाद प्रधान पुष्पा मीणा ने मौके पर ही विकास अधिकारी शंकरलाल मेघवाल को तकनीकी की जानकारी लेकर दोनों गेटों व पाल की दिवार में जहां, जहां गड्डे हो गये है उनकी वर्षा पूर्व मरम्मत कराने के निर्देश दिए । इससे पूर्व प्रधान पुष्पा मीणा, विकास अधिकारी शंकरलाल मेघवाल ने गोदावरी बांध के मरम्मत कार्य का भी निरीक्षण किया ।
इस अवसर ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा प्रवक्ता गणेश मीणा, कान्ति लाल पटेल, ईश्वर गरासिया, सहायक विकास अधिकारी श्याम सुंदर पाटीदार, ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मण सिंह, स्थानीय नागरिक उपस्थित थे ।

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*