औरैया24मई*ईओ ने पुलिस बल के साथ फफूंँद चौराहे पर चलाया अतिक्रमण अभियान*
*नाली के बाहर लगे बोर्डो को दिए हटवाने के निर्देश, पुलिस ने कमोवेश 5 अतिक्रमकारियों के काटे चालान*
*दिबियापुर,औरैया।* मंगलवार को नगर के फफूंँद चौराहे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, पिछले दिनों फफूंद रोड से लेकर बेला रोड की राठौर की पुलिया तक दोनों तरफ व नगर पंचायत से लेकर ककराही पुलिया से लेकर पुराने पेट्रोल पंप तक नाली के ऊपर व बाहर अतिक्रमण हटवाया गया था। वहीं मंगलवार को फफूंद चौराहे पर दोनों तरफ अतिक्रमण अभियान चला। इस दौरान नालों पर स्थाई अतिक्रमण को हटवाकर सामान को ट्रैक्टर में भरवाकर नगर पंचायत में पहुंचाया। वहीं ईओ मोनिका उमराव , वरिष्ठ लिपिक नरेंद्र सिंह राजावत ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटवाया।वहीं सरकारी बोर्ड छोड़कर शेष लगे दुकानों के वोर्डो को हटवाने के लिए नगर पंचायत कर्मचारी को शाम तक सभी वोर्ड हटवा लेने के निर्देश दिए,वहीं ईट भी हटवाई। वहीं ईओ मोनिका उमराव ने बताया कि नाली के बाहर लगे अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है, यह अभियान जारी रहेगा। वहीं नालो पर जो दुकानें व टट्टर लगाकर दुकान किए है व सीमेंट रखे हुए है उन सभी को नोटिस देकर हटवाया जाएगा।
More Stories
अयोध्या7जुलाई25*बार एसोसिएशन चुनाव 2025: नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू,प्रत्याशी अधिवक्ताओं में उत्साह।
प्रयागराज7जुलाई25*निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 3000 से अधिक मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण*
अयोध्या7जुलाई25*पूर्व मंत्री आनंदसेन ने फीता काटकर लकी डिजिटल स्टूडियो का किया उद्घाटन