January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 24 मई *महिला की संदिग्ध अवस्था मे मौत*

औरैया 24 मई *महिला की संदिग्ध अवस्था मे मौत*

औरैया 24 मई *महिला की संदिग्ध अवस्था मे मौत*

*मायके पक्ष ने जहर खिलाकर मारने का लगाया आरोप*

*फफूंँद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने संदिग्ध अवस्था मे जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सैंफई ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।महिला के मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर पुत्री के साथ मारपीट कर उसे कीटनाशक दवा खिलाकर मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
फफूंँद थाने में पुलिस को तहरीर देते हुए बेला थाना क्षेत्र के गांव ककरहिया निवासी कन्हैया लाल ने बताया कि उसने अपनी पुत्री किरन देवी की शादी 25 फरवरी 2011 को फफूंद थाना क्षेत्र के गांव गदनपुर निवासी मंगू लाल के पुत्र श्यामजी के साथ नकदी व दान दहेज देकर की थी। शादी के डेढ़ वर्ष बाद जब कोई बच्चा नही हुआ तो ससुरालीजन पति श्यामजी, जेठ नरेंद्र, ससुर मंगू लाल, शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगे। जब यह बात महिला ने अपने पिता को बताई तो पिता ने पुत्री के ससुरालीजनों को समझाया लेकिन उक्त लोग नही माने और आये दिन हमारी लड़की के साथ मे मारपीट करते थे। 22 मई दिन सोमवार को ससुरालीजनों ने महिला के साथ मारपीट की और जहरीला पदार्थ खिला दिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गई। किसी तरह महिला को अस्पताल पहुँचाया गया। जहां से सैफई के लिए रिफर कर दिया। सैफई अस्पताल में इलाज के दौरान रात्रि में मृत्यु हो गई। पिता ने थाने में ससुरालीजनों के विरुद्ध तहरीर दी है।