July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

[5/24, 5:53 PM] Ram Prakash Upaajtak: *किसान सम्मान निधि योजना के लिए ईकेवाईसी प्रक्रिया प्रारंभ*

*ईकेवाईसी के जरिए किसान सम्मान निधि का उठाएं लाभ*

*31 मई तक की केवाईसी कराना अनिवार्य*

*औरैया।* उप कृषि निदेशक डॉ अशोक तिवारी द्वारा जनपद के किसानों को सूचित किया गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत सभी लाभार्थी कृषक व नया पंजीकरण करा रहे कृषकों को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। जनपद के 2 लाख 29 हजार 351 कृषकों द्वारा योजना का लाभ प्राप्त किया जा रहा है, जिनमें से 1 लाख 38 हजार 910 कृषकों द्वारा ई-केवाईसी कराया गया है, ऐसी स्थिति में ई-केवाईसी नहीं कराने वाले 90 हजार 441 लाभार्थी कृषक इस निधि से वंचित हो सकते हैं। अतः समस्त लाभार्थी कृषक 31 मई 2022 तक ई-केवाईसी अवश्य करा लें। लाभार्थी कृषक अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र अथवा डाकघर के माध्यम से बायोमेट्रिक तरीके से ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इस संबंध में किसी भी तरह की असुविधा या शंका होने पर न्याय पंचायत स्तर पर तैनात कृषि विभाग के कर्मचारियों से भी संपर्क किया जा सकता है।
[5/24, 5:53 PM] Ram Prakash Upaajtak: *किसान बीज शोधन कर बोय खरीफ की फसल- जिला कृषि रक्षाधिकारी*

*दलहनी फसल के बीजों का शोधन कराना अति आवश्यक*

*औरैया।* मंगलवार 24 मई 2022 को जिला कृषि रक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा द्वारा सभी कृषक बंधुओं को सूचित किया गया है कि फसलों में रोग, कीट का संक्रमण एवं प्रसार विभिन्न माध्यमों यथा बीज, मृदा, वायु एवं जल द्वारा होता है। कीट रोग के व्यापक रूप लेने के पश्चात उसका नियंत्रण खर्चीला एवं कठिन हो जाता है , जबकि फसलों की बुवाई से पूर्व बीज शोधन एवं भूमि शोधन कर लेने से भूमि एवं बीज के साथ संलग्न रोगों के बीजाणु तथा कीटों के अंडाणु एवं लार्वा नष्ट हो जाते हैं। आगामी खरीफ की फसलों की बुवाई निम्न प्रकार से भूमि शोधन एवं बीज शोधन करना उचित होगा। भूमि शोधन – भूमि की गहरी जुताई करें जिससे गर्मियों में रोग कीटों के बीवाणु, अंडाणु एवं लार्वा नष्ट हो जाएं ।अंतिम जुताई के समय निम्न विधियों से भूमि शोधन करें। जैसे दीमक के प्रकोप की संभावना होने पर व्यूबैरिया बेसियाना 2.5 किलोग्राम हेक्टेयर अथवा क्लोरपायरिफॉस 20 प्रतिशत ई0सी0 की 2-3 लीटर हेक्टेयर की दर से भूमि शोधन करना चाहिए ,या धान की फसल को झोंका रोग (ब्लास्ट) से बचाने हेतु स्यूडोमोनाश फ्लोरेसेंस द्वारा 500 ग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से भूमि शोधन कर लेना चाहिए, या अरहर, उर्द, मूंग एवं मूंगफली की फसल को जड़ सड़न एवं उकठा रोग से बचाव के लिए ट्राइकोडर्मा 2.5 किलोग्राम एवं गोवर की सड़ी खाद में मिलाकर आखिरी जुताई के समय भूमि शोधन करना चाहिए। बीज शोधन धान की फसल को झोंका रोग (ब्लास्ट) की बचाव हेतु10 ग्राम स्यूडोमोनास फ्लोरीसेंस द्वारा प्रति किलोग्राम बीज की दर से बीज शोधन करना चाहिए, या धान का कण्डुवा (फाल्स स्मट) से बचाव हेतु 4.5 ग्राम ट्राइकोडर्मा अथवा 2.5 ग्राम थीरम या 2 ग्राम कार्बन्डाजिम प्रति किग्रा0 बीज की दर से बीज शोधन करना चाहिए। धान की फसल में जीवाणु पत्ती झुलसा (बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट) से बचाव हेतु स्ट्रेप्टोमाइसीन 90 प्रतिशत प्लस टैट्रासाइक्लीन हाइड्रोक्लोराइड 10 प्रतिशत के द्वारा बीज शोधन करना चाहिए। दलहनी फसल जैसे अरहर, उर्द, मूंग को उकठा एवं जड़ सड़न रोग से बचाव हेतु 4 ग्राम ट्राइकोडर्मा प्रति किलोग्राम बीज की दर से बीज शोधन करना चाहिए।
[5/24, 5:53 PM] Ram Prakash Upaajtak: *ग्राम उद्योग पुरस्कार योजना के लिए 30 मई तक करें आवेदन*

*औरैया।* मंगलवार 24 मई 2022 को जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बालचंद्र तिवारी ने बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग पुरस्कार योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा विगत 5 वर्ष में स्थापित एवं निरंतर कार्यरत अच्छी खादी एवं ग्रामोद्योगी इकाइयों के अच्छे एवं उत्कृष्ट उत्पाद तथा बिक्री करने वाली इकाइयों के उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार योजना मद में मंडल स्तर पर प्रथम/द्वितीय/तृतीय पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र इकाइयों को वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त पुरस्कार योजना के अंतर्गत विगत 5 वर्ष में स्थापित एवं निरंतर कार्यरत अच्छी इकाइयां निर्धारित रूप पत्र पर समस्त सूचनाओं सहित आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन पत्र कार्यालय कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, इंदिरा नगर नीलकंठ हाउस दिबियापुर रोड से प्राप्त कर दिनांक 30 मई 2022 तक जमा किए जाएंगे।
[5/24, 5:53 PM] Ram Prakash Upaajtak: *दसवां नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा 25 मई से*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना क्षेत्र के पुर्वा पट्टी के राम जानकी मंदिर आश्रम पर दसवां नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा 25 मई 2022 से 2 जून 2022 तक आयोजित होगी। यह जानकारी मंदिर के महंत श्री श्री 108 नारायण दास जी महाराज पुजारी सियाराम दास महाराज परीक्षित रामअवतार राजपूत व प्रधान अजीत राजपूत ने संयुक्त रुप से देते हुए बताया है कि उक्त आश्रम के महंत श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन राम किशन दास की प्रेरणा से आयोजित होने वाले इस धार्मिक आयोजन में वृंदावन धाम मथुरा के भागवताचार्य मुकेश शास्त्री प्रतिदिन पूर्वान्ह 11 बजे से शाम साढे 5 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन करेंगे। उन्होंने बताया है कि प्रतिदिन सुबह 7 से 9 बजे तक विष्णु महायज्ञ में आहुतियां दी जाएगी, वही रात्रि में शाम 7 से 11 बजे तक वृंदावन धाम के कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण रासलीला का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम के समापन पर 3 जून को पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारा भी आयोजित होगा। आयोजक मंडल ने लोगों से श्रीमद् भागवत कथा एवं विष्णु महायज्ञ में भाग लेने की भी अपील की है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.