October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी23मई*रेलवे ट्रैक पर मिली महिला की लाश*

कौशाम्बी23मई*रेलवे ट्रैक पर मिली महिला की लाश*

कौशाम्बी23मई*रेलवे ट्रैक पर मिली महिला की लाश*

*हत्या कर लाश फेके जाने की आशंका*

*कौशांबी।* चरवा थाना अंतर्गत सैयद सरावा और मनौरी के बीच रेलवे ट्रैक पर एक विवाहिता की लाश मिली है विवाहिता की हत्या कर लाश ठिकाने लगाए जाने की आशंका जाहिर की जा रही है मामले की सूचना पुलिस को दी गयी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और विवाहिता की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के हंडिया के रहने वाले मूलचंद पटेल की बेटी सरिता देवी उम्र 27 वर्ष की शादी चार वर्ष पूर्व चरवा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी मिथिलेश कुमार के साथ हुई थी ससुरालियों के मुताबिक रविवार की भोर 4 बजे महिला काजीपुर घर से निकली है और उसकी लाश रेलवे लाइन पर मिली है लेकिन ससुरालियों की यह बात लोगो को हजम नही हो रही है विवाहिता के मायके के लोगो का आरोप है कि दहेज के लिए सरिता की हत्या कर लाश ठिकाने लगाई गई है उनका कहना है कि ससुराल पक्ष वालों ने उसे प्रताड़ित किया है अभी एक सप्ताह पहले महिला अपने मायके गई थी और अपने पिता मूलचंद पटेल से महिला ने रो रो कर बताया था कि ससुराली जन उसके साथ आए दिन मारपीट करते है विवाहिता ने बताया था कि ससुराली जन उसकी हत्या कर सकते है महिला के 2 बच्चे है जिनमे एक बच्चा 1 वर्ष का है और दूसरा बच्चा ढाई वर्ष का है दोनो का रो रो कर बुरा हाल है महिला के मायके वालों को इसकी सूचना महिला के देवर ने सुबह 7:00 बजे दिया है महिला के परिजनों ने चरवा थाने में आकर आप बीती बताई चरवा थाना अध्यक्ष ने परिजनों को आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी

 

Taza Khabar