आगरा22मई*राशन कार्ड वालो की, सरकारी अधिकारियों की या की सरकार की आखिर किसकी खुल रही पोल ?*
उत्तर प्रदेश में लगी BPL राशन कार्ड निरस्त करवाने के लिए लंबी कतारें।
UP सरकार ने आदेश दिया है कि जो व्यक्ति राशन कार्ड के लिए पात्रता नहीं रखता है, वो मई आखिर तक अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दे, नहीं तो अब तक जितना राशन लिया है उसकी वसूली की जाएगी।
आज एक दिन में UP में 1 लाख 88 हजार राशन कार्ड लोगों ने सरेंडर कर दिए।
UP सरकार ने आज पूरे UP में मुनादी करा दी कि जिनके पास कार या AC है, या इनकम टैक्स दे रहा हो, या फिर जिनके पास 5 एकड़ से ज्यादा जमीन है अथवा 100 वर्ग मीटर का मकान हो, या सरकारी नौकरी में है, ऐसे सभी लोग मुफ्त के राशन के पात्र नहीं हैं,,, ऐसे लोग मई के आखरी सप्तहा तक अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दें।
आज UP के हर शहर में कार्ड सरेंडर करने वालों की लंबी लंबी लाइन लगी रही।
राशन कार्ड केंसिल कराने के बाद लोग उम्मीद जाता रहे हैं कि
प्रधानमंत्री आवास योजना,
गैस सब्सिडी,
शौचालय योजना,
बच्चो के बजीफे (स्कॉलरशिप),
आदि तमाम तरह की योजनाओं में आप ने सरकार से जो पैसा या सुविधाएं ली हैं उनको भी वापस करना पड़ सकता है क्योंकि जब आप राशन लेने के लिए पात्र नहीं है तो इन योजनाओं के भी पात्र नहीं रह जाते सरकार ने जो दिया है वह आपके गले में हाथ डाल कर वापस छीन लेगी ।
हमारा सवाल जब बापस ही लेना था तो दिया क्यो, अगर लोगों ने धोखा किया तो आप के अधिकारियों ने भी तो धोखा किया है उन्होंने भी तो वेरिफाई करने के बाद ही जारी किया होगा तो उन अधिकारियों से रिकवरी क्यों नहीं कर रही सरकार

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*