उदयपुर21मई*खेरवाड़ा में राजीव गांधी की पुण्यतिथि तिथि मनाई
खेरवाड़ा,21 May । भारत रत्न,संचार एवं कम्प्यूटर क्रान्ति के जनक राजीव गांधी की पुण्यतिथि विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार के मुख्य आतिथ्य में ब्लाक कांग्रेस कार्यालय खेरवाड़ा में मनाई गई ।
पुण्यतिथि समारोह की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के उपाध्यक्ष प्रकाश कलाल, मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति खेरवाड़ा की प्रधान कमला परमार, पंचायत समिति सदस्य पन्नालाल परमार, देहात जिला कांग्रेस कमेटी उदयपुर के सचिव गजेन्द्र कोठारी, वीरेन्द्र सिंह गरासिया थे । मुख्य अतिथि डॉ दयाराम परमार ने कहा कि आज देश में संचार एवं कम्प्यूटर में क्रांति आई है यह राजीव गांधी की देन है । पहली बार देश में कम्प्यूटर का उपयोग शुरू किया था तब भाजपा ने इसका विरोध किया था । आज देश में संचार एवं कम्प्यूटर में क्रांति आई है । मैं आधुनिक भारत के निर्माता राजीव गांधी को शत् शत् नमन एवं हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ।
इससे पूर्व अतिथियों ने राजीव गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर हार्दिक श्रद्धांजलि दी गई ।
समारोह में ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा प्रवक्ता गणेश मीणा, संगठन महासचिव अब्दुल रज्जाक मकरानी, रतन लिम्बात, सरपंच लिम्बाराम गरासिया, नफीसा, कान्ति लाल पटेल, दिनेश मीणा बडला, सचिव चन्दु लाल मीणा, पंचायत समिति सदस्य थावरचंद डामोर, चन्दु लाल टेलर, संजय चौहान , ब्लाक कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष, कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,
लखीमपुर खीरी31अक्टूबर25*डीएम और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की जयंती को लेकर Run For Unity कार्यक्रम का भव्य आयोजन।