October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या21मई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

अयोध्या21मई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[5/21, 14:31] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*आजम खान की रिहाई पर खुशी का इज़हार*

भेलसर(अयोध्या)वरिष्ठ नेता आजम खान द्वारा गठित अपने खास लोगों की मशवराती काउंसिल के सदस्य शाह मसूद हयात गजाली ने आजम खान की रिहाई पर खुशी जाहिर की है।
उन्होंने कहा की आजम साहब की रिहाई की खबर सुन कर उनके चाहने वालों में ऊर्जा पैदा हुई है लोगों में जो बेबसी और लाचारी थी हमारे नेता आजम खान के जेल में रहने से वह बेबसी दूर हुई है।श्री गजाली ने कहा की उनकी रिहाई के बाद अब उम्मीद है की आजम खान की कयादत में ज्यादती और नाइंसाफी के खिलाफ आवाज बुलन्द होगी।
[5/21, 14:31] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*

*तालाब में डूबने से किशोरी की मौत*

भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव में बुधवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई।प्रधान प्रतिनिधि रमेश सिंह की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम गनेशपुर निवासी रामतीरथ की 19 वर्षीय पुत्री सविता बुधवार की शाम लगभग पांच बजे घर से थोड़ी ही दूर पर स्थित हाता तालाब में नहाने गई थी।नहाने के दौरान ही अचानक गहरे पानी में जाने से वह तालाब में डूब गई।घटना के वक्त वहां कोई मौजूद नही था। काफी देर बाद जब वह घर नही पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।तलाश करने के दौरान हाता तालाब के किनारे से किशोरी का चप्पल व कपड़ा बरामद हुआ।इसके बाद शक होने पर गांव के कुछ लोग उसे ढूंढने के लिए तालाब में कूद गए और कुछ देर बाद ही किशोरी का शव तालाब से बरामद हुआ।शव बरामद होने की सूचना मिलते ही किशोरी के घर में कोहराम मच गया।किशोरी के पिता की भी एक वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है।बाबा बाजार चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह सामने आयेगी।

Taza Khabar